- आवेदन की जांच में मामले आ रहे हैं सामने

BAREILLY:

सरकारी राशन की चाह में बरेलियंस डबल आवेदन करने से भी नहीं चूके है। लोगों की यह चूक डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस पर भारी पड़ रही है। विभाग को आवेदन के करेक्शन करने में पसीने बहाने पड़ रहे है। एक अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने है। जिस वह से अधिकारियों पर प्रेशर काफी बढ़ गया है। जबकि, 50 परसेंट लोगों के आवेदन आने अभी बाकी है। ऐसे में एक बात साफ है कि नए राशन कार्ड को जारी करने

की राह अभी आसान नहीं है।

डबल आवेदन के मामले आ रहे सामने

दरअसल राशन कार्ड के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन और मैनुअल दोनों ही तरह से आवेदन करने की सुविधा लोगों को दी गई थी। लेकिन, जिन लोगों ने मैनुअल आवेदन कर रखा था उनमें से कईयों ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है। अभी तक आए हुए आवेदनों की जांच में यह बात सामने आ रही है। अब विभाग इन आवेदनों को करेक्शन करने में लगा हुआ है। अधिकारियों को इस बात का डर सता रहा है कि कही ऐसे उपभोक्ताओं का परसेंटेज अधिक न हो। यदि, ऐसा हुआ तो एक आवेदन रिजेक्ट कर और दूसरे आवेदन को ओके करने में विभाग को लंबा वक्त लग सकता है।

साढ़े चार लाख लोगों के आवेदन

एक अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने है। इसके पहले विभाग को सारे आवेदनों को हर हाल में ओके कर लेने है। अभी तक साढ़े चार लाख लोगों ने ऑनलाइन और मैनुअल आवेदन कर चुके है। इनमें डबल आवेदन वालों की संख्या भी शामिल है। पुराने राशन कार्ड होल्डर्स को देखते हुए अभी करीब 5 लाख लोगों के आवेदन आने बाकी है।

अब विभाग है बेफिक्र

हालांकि, अब आने वाले आवेदनों को लेकर विभाग बेफिक्र है। क्योंकि, वर्तमान समय में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा बंद कर दी गयी है। ऐसे में डबल आवेदन आने के चांसेज कम है। विभाग द्वारा सिर्फ शहर के तीन और बाकी 6 तहसील के ऑफिस में ही मैनुअल आवेदन एक्सेप्ट कर रहा है। फॉर्म में जो भी थोड़ी बहुत खामियां नजर आ रही है उसे तुरंत करेक्ट कर ले रहा है।

कई लोगों ने मैनुअल और ऑनलाइन दोनों की तरह से आवेदन कर रखा है। आवेदन में जो भी खामियां सामने आ रही है उसे सही किया जा रहा है। एक अक्टूबर से पहले सभी आवेदनों की जानकारी सॉफ्टवेयर में फीड कर ली जानी है।

केएल तिवारी, डीएसओ