-जिन लोगों ने पहले से आवेदन कर रखा है उन्हें फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं
- ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद विभाग का चक्कर लगाने से लोगों को मिला छुटकारा
BAREILLY: राशन कार्ड बनवाने के लिए बरेलियंस को अब डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन किए जा सकेंगे। जिन लोगों को राशन कार्ड बनवाने है वह fcs.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड के लिए जिन लोगों ने पहले से आवेदन कर रखा है उन लोगों को फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। वेडनसडे को अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में इस संबंध में एक बैठक भी हुई। बैठक में सभी एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य अि1धकारी मौजूद रहे।
क्भ् दिन में सौंपनी है रिपोर्ट
डीएसओ केएल तिवारी ने बताया कि, शहरी क्षेत्र के एपीएल और बीपीएल की सूची सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की जा रही है.क्भ् फरवरी तक आपत्तियां मांगी गयी हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी सूचियों को ग्राम स्तर पर प्रकाशित करा कर उस ग्राम सभा में आने वाली समस्त दुकानों की सूची को ग्राम सभा की खुली बैठक में पढ़ा जाएगा। जिन पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में नहीं है उनका ऑनलाइन आवेदन ख्0 फरवरी तक प्राप्त किया जाएगा।