ग्राउंड स्टाफ ने आरएसओ के खिलाफ रेप के प्रयास, मारपीट व गाली-गलौच का लगाया आरोप
शोर मचाने पर दो कर्मचारियों ने महिला को बचाया
BAREILLY: सिटी में महिलाओं के साथ रेप व छेड़खानी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक कि बड़े अधिकारियों तक का भी इसमें नाम आने लगा है। ट्यूजडे को रीजनल स्पोर्ट ऑफिसर पर ही उनकी महिला स्टाफ ने रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं आरएसओ ने आरोपों को झूठा बताया है। इसके अलावा कैंट में भी महिला के साथ पड़ोसी द्वारा रेप करने की एफआईआर दर्ज की गई है।
सुबह पौने बारह बजे की वारदात
स्पोर्ट डिपार्टमेंट की महिला ग्राउंड स्टाफ का आरोप है कि सुबह पौने बारह बजे आरएसओ अरुणेंद्र पांडे ने उससे अपने घर में काम करने के लिए कहा। इस पर उसने घर में काम करने से मना कर दिया तो वे उसे अपने रूम में खींचकर ले गए और उसके साथ गाली-गलौच की। उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। शोर मचाने पर वहां मौजूद स्टाफ पप्पू व दीनदयाल ने उसे बचाया। उसके बाद महिला डीआईजी ऑफिस में शिकायत करने गई लेकिन डीआईजी के लखनऊ जाने से पीआरओ ने उसकी प्रॉब्लम सुनी। वहां से महिला को बारादरी थाना भेजा गया जहां महिला की शिकायत पर आरएसओ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376म्/भ्क्क्, फ्ख्फ् व भ्0ब् के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरएसओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।
मेरा खिलाफ रेप के प्रयास का आरोप सौ फीसदी मनगढंत हैं। मैं अपने अधिकारियों व स्टाफ के साथ सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े क्ख् बजे तक होटल प्लाजा में था। पुलिस जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।
अरुणेंद्र पांडे, रीजनल स्पोर्ट ऑफिसर
पड़ोसी ने किया रेप
कैंट के मोहनपुर में महिला के साथ पड़ोसी सलीम ने रेप किया। महिला का आरोप है कि 9 मई को उसका पति रात में बाहर गया हुआ था। वह घर के आंगन में सो रही थी कि तभी रात में सलीम उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरन रेप किया। जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ट्यूजडे को पुलिस ने सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।