-बिजली विभाग ने बदला दिन का रोस्टिंग टाइम

-थर्सडे को पूरे दिन होती रही बिजली की कटौती

BAREILLY: भयंकर गर्मी का सितम झेल रहे बरेलियंस को बिजली विभाग भी रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सिटी में बिजली सप्लाई के नाम पर आंख मिचैाली का खेल होता है। कटौती का आलम ये है कि कुछ एरियाज में तो लगातार एक घंटे भी लाइट नहीं आती। ऐसे में बिजली प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के बजाय विभाग बस रोस्टिंग टाइम चेंज करने में लगा है। डिपार्टमेंट ने दिन का रोस्टिंग टाइम ग्यारह बजे के बजाय साढ़े ग्यारह बजे कर दिया है। वहीं थर्सडे को भी शहर के तमाम हिस्सों में पूरे दिन बिजली की आवाजाही बनी रही। एक बार कटौती शुरू हुई तो देर शाम तक बनी रही। लोकल फॉल्ट के चलते जगतपुर, शहदाना, सुभाषनगर, हरुनगला, कोहाड़ापीर, इज्जतनगर सब स्टेशन एरिया में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम रही।

बदला roasting schedule

बिजली विभाग ने दिन के रोस्टिंग शेड्यूल में हेरफेर किया है, जबकि रात की कटौती सेम टाइम पर होगी। ऑफिसर्स ने बताया कि अब दिन में रोस्टिंग साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे के बीच होगी। पहले रोस्टिंग शेड्यूल क्क् से क् बजे के बीच था। वहीं रात में रोस्टिंग क्क् से क् बजे के बीच ही रहेगी। नया रोस्टिंग शेड्यूल फ्क् मई तक बना रहेगा। फ्क् मई के बाद विभाग नए सिरे से रोस्टिंग शेड्यूल जारी करेगा।

दिन भर होती रही कटौती

थर्सडे को सिटी में बिजली सप्लाई का बहुत बुरा हाल रहा। कई एरिया तो ऐसे रहे जहां पर लगातार एक घंटे भी बिजली नहीं आई। इसके चलते बरेलियंस काफी परेशान रहे। हरुनगला के रहने वाले राजीव शर्मा ने बताया कि हरुनगला में सुबह भ् बजे से लाइट नहीं आ रही है। दोपहर क्क् बजे के बाद बिजली आई भी तो कुछ देर बाद चली गई। रोस्टिंग के बाद भी धड़ल्ले से हो रही कटौती की वजह ऑफिसर्स भी बताने से कतरा रहे हैं।

दिन में ग्यारह बजे की जगह अब साढ़े क्क् बजे से रोस्टिंग होगी। बिजली चोरी को लोगों को खुद ही रोकना होगा ताकि उन्हें भरपूर बिजली मिल सके।

-मधुकर वर्मा, एसई, बिजली विभाग