- शासन ने जारी की स्मार्ट सिटी की रैंकिंग, निगम अफसरों में खुशी

- कई प्रोजेक्ट्स की प्रगति में आया सुधार

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए खास है। अब शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर काफी अग्रसर हो गया है। शहरवासियों के फीडबैक और निगम अफसरों की मेहनत रंग लाई तो ट्यूजडे को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में बरेली ने लंबी छलांग लगाई है। पिछले वर्ष बरेली नगर निगम को इस फेहरिस्त में 95वीं रैंक मिली थी जो कि इस वर्ष 48 हो गई है।

प्रोजेक्ट्स की प्रगति का असर

देश भर की 100 स्मार्ट सिटी में बरेली को प्रोजेक्टों में बेहतर काम करने पर 48 वीं रैंक मिली है। स्मार्ट सिटी, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कुतुबखाना ओवरब्रिज, अर्बन हाट, मल्टी स्टोरी पार्किंग्र, म्युजिकल फाउंटेन और ओपन जिम, स्मार्ट क्लास जैसे प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर बरेली को 48 रैंक मिली है। शुरूआत में बरेली स्मार्ट सिटी की रैंक 95 थी अब बेहतर प्रोग्रेस हो रही है।

इन सिटीज को पछाड़ा

100 स्मार्ट सिटीज की जारी रैंकिंग में बरेली ने अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, सहारनपुर जैसी सिटी को पछाड़ दिया है। बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना पर बेहतर काम हो रहा है। देश स्तर पर स्मार्ट शहरों में होने वाले कामों की समीक्षा के नतीजे सामने आ गए हैं। जहां बरेली स्मार्ट सिटी की रैंक 95 थी वो अब 48 पर पहुंच गई है। पिछली बार बरेली की रैंकिंग 68 वें पर थी। बरेली ने तेजी से परियोजना की प्रगति में काम किया है। पिछले दिनों बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में तमाम प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली। जिसमें कुतुबखाना ओवरब्रिज अहम रहा है। 137 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है। एक हजार करोड़ के काम के टेंडर जारी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बाकी कामों की डीपीआर की स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया होने के बाद स्थिति में काफी सुधार होगा।

तांगा स्टैंड पर बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग

रेलवे जंक्शन के पास तांगा स्टैंड की करीब एक हजार वर्ग गज जगह पर बहुमंजिला पार्किंग बनाए जाने की योजना है। वहां करीब चार मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी, जिसके नीचे के दो भाग पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनेंगे और ऊपर दो मंजिल पर वाहनों की पार्किंग होगी। इससे शहर में पार्किंग की समस्या खासी कम हो जाएगी। इसके लिए स्वीकृति मिलने पर अब डीपीआर तैयार की जा रही है।

शहर के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर काम चल रहा है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कामों से शहर का विकास होगा और यहां के लोगों का भी लाभ होगा। हम पहले से बेहतर काम कर रहे हैं, आगे भी परियोजना के कायरें में तेजी लाई जाएगी। अगली रैंकिंग में हम बेहतर पायदान पर होंगे।

अभिषेक आनंद, सीईओ बरेली स्मार्ट सिटी