'वीरांगनाओं' के चुनाव में भी विवादों का साया
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी गल्र्स डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसीडेंट पद का ताज रजनी पटेल को मिला। बीए थर्ड ईयर की रजनी को 253 वोट मिले। जनरल सेक्रेट्री के पद पर 276 वोट के साथ बीए सेकेंड ईयर की प्रेमलता सिंह विनर रही। वहीं एमए सेकेंड ईयर की ज्योति शर्मा को वाइस प्रेसीडेंट के लिए और बीए सेकेंड ईयर की वसुंधरा चौहान को पुस्तकालय मंत्री के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। ज्योति को 432 और वसुंधरा को 514 वोट मिले। रिजल्ट डिक्लेयर होने के साथ ही चारों इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव्ज को मुख्य चुनाव अधिकारी सुषमा रानी ने शपथ दिलाई।
36.07 परसेंट पड़े वोट
पहली बार कॉलेज में हुए इलेक्शन में वोट डालने के लिए स्टूडेंटस में गजब का उत्साह देखने को मिला। इलेक्शन सुबह 9 बजे स्टार्ट हुआ और सुबह से वोट डालने के लिए सभी चारों बूथ्स पर गल्र्स की लाइन देखने को मिली। बूथ नम्बर 1 पर सबसे लंबी लाइन रही। इस बूथ पर बीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट्स ने वोट डाला। इलेक्शन में 36.07 परसेंट वोट पड़े। टोटल 2,445 वोटर्स थे। जिसमें से 862 स्टूडेंट्स ने वोट कॉस्ट किया।
एक घंटा एक्स्ट्रा हुई वोटिंग
वोट डालने के लिए स्टूडेंट्स लाइन इतनी लंबी थी कि कॉलेज को वोटिंग के लिए एक घंटा एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ा। 2 बजे तक ही वोटिंग होनी थी। इस टाइम तक बूथ नम्बर 1 और बूथ नम्बर 3 पर काफी लंबी लाइन लगी थी। कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया गया और कैंपस में जितनी भी गल्र्स थीं उनको वोट डालने की परमीशन दी गई। बूथ नम्बर 1 पर 3:10 तक वोट कास्ट किया गया। इस बूथ पर 714 में से 310 स्टूडेंट्स ने वोट कास्ट किया। वहीं बूथ नम्बर 2 पर 197, बूथ नम्बर 3 पर 219 और बूथ नम्बर 4 पर 156 स्टूडेंट्स ने वोट कास्ट किया। वोट कास्ट करने में सबसे कम बीकॉम और एमए के स्टूडेंट्स रहे।
इलेक्शन को निरस्त करने की मांग
रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद प्रेसीडेंट पद की कैंडीडेट्स के साथ दूसरी अन्य कैंडीडेट्स ने रजनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कैंपस में जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने वहां से हटाया तो वे बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने लगीं। पुलिस ने उनको वहां से भी खदेड़ दिया। कैंडीडेट््स ने रजनी पर धांधली कर अपने पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया। सीतू राठौर, जेबा खान, अना जावेद, प्रीती धनगर, पूजा, मोनी कुमारी, राहिल आरा, रिंकी गुप्ता, ज्ञानप्रदा समेत दूसरी अन्य कैंडीडेट्स ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि रजनी पटेल ने दबाव डालकर अपने पक्ष में वोट डलवाए. कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी रोक-टोक नहीं की। एसएफआई के जिला सह संयोजक विराट कन्नौजिया ने बताया कि वे अपने कैंडीडेट्स के साथ सीटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर इलेक्शन रद्द करने की मांग करेंगे. वोटिंग के दौरान भी रजनी और बाकी कैंडीडेट््स आमने-सामने आ गइ थी. कैंडीडेट््स ने रजनी पर दबाव दिलाकर वोट डालने का आरोप लगाया वहीं रजनी ने बाकी कैंडीडेट््स पर धमकाने का आरोप लगाया
किसको कितने मिले वोट
प्रेसीडेंट
रजनी पटेल 253
पूजा 148
अना जावेद 84
राहिल आरा 81
सीतू राठौर 74
स्मृति यादव 53
प्रीती धनगर 51
जूही गंगवार 47
मोनी कुमारी 35
आरती अग्निहोत्री 32
इनवैलिड वोट 24
जनरल सेक्रेट्री
प्रेमलता सिंह 276
शिवानी चाहल 243
जेबा खान 186
ज्ञानप्रदा 160
इनवैलिड वोट 17
पुस्तकालय मंत्री
वसुंधरा चौहान 514
पायल चौहान 350
इनवैलिड वोट 18
वाइस प्रेसीडेंट
ज्योति शर्मा 432
नीरज 321
रिंकी गुप्ता 115
इनवैलिड वोट 17