रामपुर में तैनात हैं पिता
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विनीत आर्या है। उसके पिता का नाम बीके आर्या है। वह रामपुर के सिविल लाइंस थाने में तैनात हैं। विनीत अपने परिवार के साथ उत्सव ब्लॉक महानगर में रहता है। वह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। ट्यूजडे को उसने बटलर प्लाजा से महरून कलर की एक वेगन आर कार चोरी की।
बदलवा रहा था कार का हुलिया
पुलिस का कहना है कि कार चोरी करने के बाद वह उसे अय्यूब खां चौराहे के पास बनी मार्केट में ले गया। सबसे पहले उसने कार के शीशों की फिल्म उतरवाकर उस पर ब्लैक फिल्म चढ़वाई। फिर आगे की नंबर प्लेट चेंज करवाई। वह पीछे की नंबर प्लेट चेंज करवा ही रहा था पुलिस ढूंढते हुए उस दुकान पर पहुंच गई। पीछे की नंबर प्लेट पर चोरी हुई कार वाला नंबर पहचान कर पुलिस ने गाड़ी पहचान ली और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं पुलिस ने नंबर प्लेट चेंज कर गाड़ी का हुलिया बदलने वाले जावेद को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस विनीत से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है। विनीत के पास से बटलर की दुकान से चोरी महंगा मोबाइल भी बरामद हुआ है।
सीसीटीवी में हुआ कैद
विनीत अपने एक अन्य साथी के साथ पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने बताया कि वह बटलर में सोनारा कम्प्यूटर से लैपटॉप चोरी कर चुका है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। वह फुटेज में साफ तौर पर चोरी करते हुए दिख रहा है। इसके अलावा वह पीसी प्वाइंट से डेल कंपनी का महंगा मोबाइल चोरी कर चुका है, जो उसके पास से बरामद हुआ है। सोनारा कम्प्यूटर के मालिक दिलीप केसवानी ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दी है।
फ्रेंडलिस्ट में कई लड़कियां
पीसी प्वाइंट के मालिक पवन मदान ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में उसे पहचान लिया था। जब फेसबुक पर सर्च किया तो वहां भी फोटो से पहचान लिया। विनीत ने अपने एकांउट में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उसमें कई लड़कियां अटैच्ड हैं। उन्होंने बताया कि विनीत के साथ उसका एक दोस्त भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उसका भी फेसबुक एकाउंट है। उसने अपने एकाउंट में सभी जानकारियां झूठी दे रखी हैं। खुद को एक इंटर कॉलेज से 2008 में ग्रेजुएट दिखाया है।
आजम खां के दामाद हैं कार मालिक
चोरी हुई वेगन कार के मालिक फैसल नूरी हैं। उन्होंने बताया कि वह रामवाटिका कॉलोनी में रहते हैं। केबिनेट मिनिस्टर आजम खां उनकी पत्नी के रिश्ते में मामा लगते हैं। फैसल की बटलर प्लाजा में कम्प्यूटर की दुकान है। कुछ दिन पहले आजम खां उनकी दुकान का उद्घाटन करने भी आए थे। फैसल के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे वह दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार बटलर की पार्किंग में खड़ी की। इसके बाद करीब 1 बजे उन्हें किसी काम से जाना था। पार्किंग में देखा तो शॉक्ड रह गए। उनकी कार वहां नहीं थी। उन्होंने तुंरत इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी।