बरेली( ब्यूरो )। पुलिस लाइंस में आयोजित 22 वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी दो मुकाबले खेले गए। नाकआउट के बाद एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल में रामपुर ने मुरादाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इधर, बिजनौर व शाहजहांपुर के बीच खेले गए मुकाबले में बिजनौर ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाई। बुधवार को अंतिम सेमीफाइनल बरेली व बिजनौर के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम फाइनल में रामपुर से भिड़ेगी।
प्रतियोगिता में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे ब्रज बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफाइनल के लिए बिजनौर व शाहजहांपुर के बीच मैच खेला गया। टास जीतकर बिजनौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर की टीम 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी। बिजनौर की ओर से बल्लेबाज कृष्ण ने 29 व नितिन ने 28 रनों की पारी खेली। शाहजहांपुर से मोहसीन ने तीन विकेट झटके। इधर, रामपुर व मुरादाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मुरादाबाद में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम ने 16.3 ओवरों में चार विकेट खोकर ही लक्ष्य हो हासिल कर लिया और 137 रन बनाए। मुरादाबाद की ओर से धर्मेंद्र ने 59 व रामपुर की ओर से दुष्यंत ने 52 रनों की पारी के साथ दो विकेट भी झटके। मुकाबले के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।