आईजी ने 48 घंटे में खुलासा करने का दिया था अल्टीमेटम

बदमाशों को पकड़ना तो दूर, कोई सुराग तक नहीं लगा

BAREILLY: आईजी साहब, अब तो आपका दो दिनों का अल्टीमेटम भी खत्म हो चुका है, लेकिन रामपुर गार्डन डकैती के बदमाशों की खोज अब तक खत्म नहीं हुई है। सबसे बड़ी डकैती का खुलासा करना तो दूर पुलिस अब तक कोई बड़ा सुराग तक नहीं ढूंढ पाई है। ऐसे में अब आपका क्या एक्शन होगाक्या एसएचओ व चौकी इंचार्ज को पद से हटाया जाएगा या फिर आपकी चेतावनी यू हीं हवा में उड़ जाएगी।

आईजी ने लगाई थ्ाी फटकार

रामपुर गार्डन डकैती मामले में पिछले सैटरडे को आईजी जकी अहमद ने एसपी क्राइम, एसपी सिटी व अन्य पुलिसकर्मियों की मीटिंग ली थी। मीटिंग में डकैती के खुलासे के प्रयास में लगी टीमों के बीच समन्वय की कमी नजर आयी थी। इस पर आईजी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को टास्क सौंपे थे। इसके अलावा ब्8 घंटे में डकैती खोलने का अल्टीमेटम भी दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर दो दिन में खुलासा नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब इस मामले में एक बार फिर से कप्तान ने कमान संभाल ली है। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मंडे रात उन्होंने सभी टीमों के साथ मीटिंग की।

खटीमा से तार जोड़ने में लगी पुलिस

अब बरेली पुलिस खटीमा से इस डकैती के तार जोड़ने में लगी हुई है। बरेली में डकैती के दो दिन बाद ही खटीमा में भी डाका डाला गया था। इसमें भी म् बदमाश शामिल थे। यहां भी बदमाश लग्जरी गाड़ी और बाइक से आए थे। खटीमा पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ भी लिया लेकिन दो भागने में फरार हो गए। बरेली पुलिस ने श्यामगंज चौकी इंचार्ज अमित खारी को खटीमा जांच के लिए भेजा था। चारों बदमाशों के फोटो भी सभी हिरासत में लिए गए नौकरों को दिखाए गए लेकिन किसी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया।

बर्खास्त सिपाही की भी तलाश

पुलिस को एक पीएसी के बर्खास्त सिपाही की भी तलाश है। बर्खास्त सिपाही पीएसी के सामने ही कॉलोनी में रहता है। करीब एक साल पहले उसने जाट रेजीमेंट के पास मीट व्यवसायी से लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने नकटिया से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है, लेकिन सिपाही अभी भी गायब चल रहा है। वहीं खटीमा डकैती में सिपाही के नाम का एक बदमाश भी शामिल था। साथ ही मंडे को क्राइम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्धों को उठाया है।

डकैती मामले में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई है। एसएसपी को एक्शन के लिए कहा है। जल्द ही कार्रवाई होगी।

-जकी अहमद, आईजी बरेली