BAREILLY: अकेले चले थे सफर पर, मगर लोग मिलते गए कारवां बनता गया कुछ इसी तरह नवरात्रि के अवसर पर आई नेक्स्ट की तरफ से चलाई गई बेटी बचाओ मुहिम का रंग शहरवासियों पर चढ़ता नजर आ रहा है। पिछले आठ दिनों से चल रहे अभियान में अब मंच के कलाकार और दंगल में बड़ों-बड़ों को धूल चटाने वाले पहलवान भी शामिल हो गए हैं। रामलीला मंच के कलाकार और पहलवानों ने भी बेटी बचाने की शपथ ली। मौजूद दर्शक और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भी इस मुहिम की सराहना की। वहीं आई नेक्स्ट की ओर से बेटी बचाने की पहल में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भी लोगों ने हिस्सा लिया।
रावण ने लिया बेटियों को बचाने का संकल्प
सीताहरण करने वाले रावण के मुख से बेटी को बचाने का संकल्प लेते देख लोग दंग रह गए। आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित बेटी बचाओ अभियान के तहत सदर बाजार की श्रीरामलीला सभा की ओर से बेटियों को बचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मंच के कलाकारों और मौजूद दर्शकों ने बेटियों को बचाने का संकल्प लिया। रावण ने लोगों को शपथ दिलाई कि हम सब मिलकर बेटी बचाने का संकल्प लें, क्योंकि बेटों की तरह ही बेटियां भी आज हर क्षेत्र में अपना सिक्का बुलंद किए हुए हैं। समाज में हो रहे कन्या भ्रूण हत्या और अत्याचारों को रोकने का प्रयास सभी मिलकर करेंगे, तभी कन्याओं के लिए सच्ची नवरात्रि पर्व मानी जाएगी। इस अवसर समिति अध्यक्ष सतीश मेहता ने आई नेक्स्ट की मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस मुहिम से सभी को साथ जुड़ने की अपील की।
दर्शकों को राम ने िदलाई शपथ
मंच पर सीता की खोज में निकले राम के मुख से कन्या भ्रूण हत्या और बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने का फरमान सुन मौजूद दर्शक सकते में आ गए। दर्शकों ने भी हाथ उठाकर बेटी को बचाने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि बेटी बचाओ अभियान के तहत सुभाषनगर श्री रामलीला सभा में मंचन के दौरान मंच के कलाकारों ने एक साथ पदाधिकारियों के साथ बेटी बचाने की शपथ ली। वहीं प्रभु श्रीराम ने संकल्प दिलाई कि बेटी मां, पत्नी, बहन और अन्य रिश्तों की बुनियाद होती हैं। अपने परिवार की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार का पुरजोर विरोध करते हैं तो दूसरों के साथ घृणित कार्य देखकर भी खामोश क्यों रह जाते हैं। हम सब बेटी को बचाने का संकल्प लेते हैं कि बेटियों पर हो रहे अत्याचार का डटकर विरोध करेंगे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष आलोक तयाल ने आई नेक्स्ट मुहिम से सभी की जुड़ने की अपील की।
बेटी बचाने को पहलवानों ने ठोंकी ताल
प्रतिद्वंदी से दम आजमाते पहलवान भी आई नेक्स्ट के साथ मिलकर बेटियों को बचाने के लिए ताल ठोंकी। श्री वनखंडीधाम रामलीला समिति जोगीनवादा की ओर से आयोजित दंगल के दौरान पहलवानों ने मौजूद दर्शकों के साथ मिलकर बेटी बचाने का संकल्प ली। इस मौके पर कमेटी के दंगल संयोजक संजीव शर्मा ने पहलवानों समेत लोगों से आई नेक्स्ट की मुहिम से जुड़ने की अपील की। साथ ही लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि बेटी जननी है। एक मां और देवी का रूप है। हम अगर बेटी को सम्मान नहीं कर सकते तो नवरात्र में देवी पूजन का कोई महत्व नहीं है। ऐसे में हम सभी को बेटियों के प्रति आदर सम्मान रखकर उनकी सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहना होगा। साथ ही पहलवानों ने लोगों से बेटी बचाओं मुहिम से जुड़ने की अपील की।