-- राहुल और मोदी पर साधा निशाना
BAREILLY: सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव बस एक बार अपने आपको देश की गद्दी पर विराजमान देखना चाहते हैं। उनकी यह बेकरारी सैटरडे को नवाबगंज में ऑर्गनाइज रैली में एक बार फिर दिखी। युवाओं का आह्वाहन करते हुए वे इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा देश की जिम्मेदारी यूथ पर है। आप मेहनत करते हैं तो नतीजा भी मिलता है। पिछली बार इसका फल देखने को भी मिला। सरकार पूर्ण बहुमत में आई और युवा नेतृत्व के हाथ में राज्य की कमान सौंपी। अब फिर आपकी मेहनत के दिन हैं। मैं भी मेहनत कर रहा हूं। उम्र हो चुकी है। मुझे कब अपनी मेहनत का नतीजा मिलेगा। मैं कब प्रधानमंत्री बनूंगा।
बहुमत तो तीसरे मोर्चे को ही मिलेगा
तीसरे मोर्चे की मुखालफत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी साब आपको बहुमत नहीं मिलने वाला। मिल भी गया तो पीएम नहीं बनने वाले। पीएम के लिए तो कोई और ही पीछे लग गया है। उन्होंने दोनों भाजपा और कांग्रेस को पीएम रेस से बाहर करते हुए कहा कि मोदी चाहे कितनी भी मेहनत करें, सोनिया का बेटा चाहे कितना भी घूम लें, बहुमत नहीं मिलने वाला। बहुमत तो सिर्फ तीसरे मोर्चे को ही मिलेगा। रैली में एक घंटा लेट पहुंचे मुलायम का भाषण केवल भाजपा और कांग्रेस के इर्द-गिर्द ही रहा। इस बार बसपा को अपने लपेटे में नहीं लिया। यह इसलिए कि वे पीएम रेस में अपने आप को भी मेन कंटेस्टेंट मान रहे हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार, विदेश नीति जैसे नेशनल इश्यूज पर ही उन्होंने प्रहार किया।
रेप वाले बयान पर कायम
वहीं मुलायम सिंह रेप वाले अपने विवादित बयान पर कायम दिखे। उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। मेरे कहने का यह मतलब नहीं था जैसे दर्शाया गया। मेरे कहने का मतलब था कि निर्दोषों को सजा ना मिले। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आजम खां जैसे शख्सियत की तुलना अमित शाह से करना ठीक नहीं है। मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि उनके दौरों को रोका ना जाए।