-- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा के चलते किया गया रूट डायवर्जन

-- जनसभा में रहेंगे कड़े सुरक्षा इंतजाम

BAREILLY: बिशप मंडल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में होने वाली चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव की जनसभा के लिए इस एरिया को नो व्हीकल जोन में रखा गया है। वेडनसडे को वे इसी ग्राउंड से विरोधियों को ललकारेंगे। अयूब खां से चौकी चौराहा के बीच वेडनसडे को आपको कोई काम है तो गाड़ी से जाने के बजाय पैदल ही निकलना आपके लिए बेहतर होगा। इसके अलावा भी सिटी में रूट डायवर्जन किया गया है। मिनी बाईपास से चौकी चौराहा तक भी कोई भी हैवी व्हीकल इंट्री नहीं कर सकेगा। इसके अलावा बदायूं से आने व जाने वाले वाहन रामगंगा, लालफाटक, चौकी चौराहा होते हुए सैटेलाइट के रास्ते जा सकेंगे। बदायूं रोड से चौपुला चौराहा वाले रास्ते पर कोई भी हैवी व्हीकल नहीं जा सकेगा। इसके अलावा दिल्ली, लखनऊ व पीलीभीत को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से होते हुए पीलीभीत बाईपास व सैटेलाइट के रास्ते जा सकेंगे।

यहां होंगे वाहन पार्क

जनसभा में आने वाले बड़े वाहनों को रेलवे मालगोदाम ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। इसके अलावा छोटे वाहनों की पार्किंग रेलवे मनोरंजन सदन, डीएबी अनाथालय व मैथोडिस्ट ग‌र्ल्स स्कूल में रहेगी। जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। ख् एएसपी, 7 सीओ, क्ख् एसओ, ख्00 कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी की तैनात की गई है।