बीजेपी के पीएम कैंडीडेट की रैली महानगर ग्राउंड पर कल
- एक दर्जन से अधिक जगह पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी,
खुफिया कैमरे की जद में ग्रांउड, छतों से भी होगी निगरानी
200 जवान ट्रैफिक कंट्रोल के लिए
2000 जवान और अफसर सुरक्षा के लिए
6 प्लेसेज पर पार्किंग का अरेंजमेंट
BAREILLY: मोदी की एक अप्रैल को होने वाली जनसभा में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसीलिए जाम से निपटने के लिए करीब ख्00 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनसभा में आने वाली गाडि़यों के लिए छह पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। सिटी में हैवी व्हीकल के लिए रूट डाइवर्जन भी रहेगा। एक दर्जन से अधिक जगहों पर पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाइर्1 गई है।
यहां तैनात होंगे ट्रैफिक के जवान
त्रिशूल एयरपोर्ट गेट, पीर बहोड़ा तिराहा, बैरियर ख्, धौरेरा माफी गांव, धौरेरा माफी नहर, मंडी समिति तिराहा, महानगर कॉलोनी चौराहा, फन सिटी गेट, आशुतोष सिटी गेट, फिनिक्स मॉल, यूनिवर्सिटी, संजय नगर तिराहा, बीसलपुर तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिटी के अन्य चौराहा व प्वाइंट पर डेली की तरह ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।
इन रूट से ना जाएं
लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट से सौ फुटा रोड होते हुए मंडी समिति तिराहा होकर मिनी बाईपास से गुजरेंगे। यही रूट दिल्ली से लखनऊ जाने वाले व्हीकल के लिए रहेगा। बदायूं जाने वाले वाहन सैटेलाइट, चौकी चौराहा होते हुए लाल फाटक से गुजरेंगे। पीलीभीत से आने वाले हैवी व्हीकल एयरपोर्ट गेट के रास्ते मिनी बाईपास होकर जाएंगे। छोटे वाहनों पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं होगी। जब मोदी एयरपोर्ट से ग्राउंड में जाएंगे, तब ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया जाएगा। इसी तरह से वापसी के दौरान भी ट्रैफिक को रोका जाएगा।
यहां होंगे व्हीकल पार्क
मोदी की सभा में पहुंचने वाली व्हीकल के लिए म् पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मंच के दाहिनी ओर वीआईपी पार्किंग, महानगर कालोनी के पूर्वी ग्राउंड, महानगर कालोनी के उत्तर में छोटा ग्राउंड, कालोनी के उत्तर में बड़ा ग्राउंड इन तीनों पार्किंग में कार व बाइक खड़ी होंगी। इसके अलावा चिक्कर इंटरनेशन ग्राउंड और धौरेरा माफी गांव से नहर तक दोनों और रोड पर बसें व ट्रैक्टर-ट्राली खड़े किए जाएंगे।
सुबह पौने क्क् बजे पहुंचेगे मोदी
बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी सुबह पौने ग्यारह बजे तक यहां पहुंचने की संभावना है। पुलिस कार्यक्रम का टेंटेटिव प्लान मिल चुका है। उसी के हिसाब से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। टेंटेटिव प्लान के तहत मोदी सुबह 9 बजकर ख्0 मिनट से अहमदाबाद एयरपोर्ट से विशेष विमान से चलेंगे। वह पौने ग्यारह बजे हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और यहां से कार द्वारा महानगर कॉलोनी ग्राउंड में पहुंचेंगे। पौना घंटा जनसभा करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे। दोपहर क्ख् बजे वह बरेली से रवाना हो जाएंगे। मोदी की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि सभा इनर कार्डन, आउटर कार्डन व आईसोलेसेन कार्डन बनाए गए हैं। करीब ख् हजार जवान तैनात रहेंगे। सिविल पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ एंटी सेवोटास टीम, एटीएस व गुजरात टीम भी रहेगी। सभा स्थल में सभी को डीएफएमडी से गुजारा जाएगा। फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यां मौजूद रहेंगी।
होटलों में भी रहेगी टाइट सिक्योरिटी
लोकसभा इलेक्शन के चलते सिटी में वीआईपी मूवमेंट लगातार बना हुआ है। बीजेपी नेता नरेन्द्र मोदी व सीएम अखिलेश यादव की जनसभाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है। सुरक्षा को लेकर पुलिस की नजर सिटी के होटलों में आने-जाने वालों पर है। संडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, सीओ सिटी फर्स्ट अरुण कुमार ने सिटी के सभी होटल मालिकों व मैनेजरों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सभी को निर्देश दिए गए कि होटल में विजिट करने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही इंट्री दी जाए। रिशेप्सन पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं। अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो तुरंत पुलिस व एलआईयू को सूचना दे। वहीं पुलिस भी टाइम-टाइम होटलों में जाकर चेकिंग अभियान चलाएगी।