- रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज चलवाएगा एक्स्ट्रा बसें

- 8 से 13 अगस्त तक पैसेंजर्स को मिलेगी यह सुविधा

- पैसेंजर की मदद के लिए प्रमुख बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे प्रभारी

BAREILLY: रक्षाबंधन को लेकर प्रबंध निदेशक ने बसों की प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश आरएम को दिए हैं, ताकि रक्षाबंधन पर घर आने-जाने वालों को साधन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। निर्देश मिलते ही आरएम ने बरेली रीजन के सभी डिपो को एक्स्ट्रा बसें लगाने को कहा है। इतना ही नहीं बस स्टेशन पर लोगों को किसी तरह की प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए ऑफिसर्स भी मौजूद रहेंगे।

चलेंगी एक्स्ट्रा बसें

प्रबंध निदेशक ने 8 से क्फ् अगस्त तक एक्स्ट्रा बसों को संचालित करने को कहा है। ये एक्स्ट्रा बसें दिल्ली, इटावा, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा सहित विभन्न रुट्स पर चलेंगी। इन शहरों से सिटी में आने वाले की संख्या सबसे अधिक होती है। ऑफिसर्स ने बताया कि, प्रमुख बस स्टेशनों पर सभी डिपो के प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे। ताकि वे अपने-अपने डिपो की बसों में पैसेंजर्स को बैठने में मदद कर सके।

ड्यूटी पर रहेंगे कर्मचारी

इमरजेंसी अवकाश को छोड़ दिया जाए तो 8 से क्फ् अगस्त के बीच किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। ऑफिसर्स ने बताया कि रक्षाबंधन पर व्यवस्थाओं को देखते हुए कर्मचारियों को अवकाश, विकली ऑफ और डीडीआर स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। सही ढंग से काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन में इनाम भी दिए जाएंगे।

रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां कर ली गई है। फेस्टिवल सीजन में बसों पर लोड काफी बढ़ जाता है। दिल्ली, आगरा जैसे प्रमुख रुट्स पर एक्स्ट्रा बसें लगायी जाएंगी।

एसके शर्मा, आरएम, रोडवेज