- राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जारी हुआ निर्देश
>BAREILLY:
ग्राम पंचायत चुनाव में तैनात किए गए शिक्षामित्र और बीएलओ के तबादले पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी गई है। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया गया है। उन्हें जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद दूसरी जगह तैनात किया जाए। बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव में टोटल क्म्7म् बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।
होगी वीडियो क्रांफ्रेसिंग
ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंडे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मतदाता सूची की समीक्षा होनी है। आयोग ने हर हाल में चुनाव तैयारियां फ्क् अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिला है कि पर्यवेक्षकों और बीएलओ को नियुक्ति पत्र और कार्यक्षेत्र का आवंटन उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे। लेखन सामाग्री, प्रपत्रों और वोटर लिस्ट ख्भ् मई को सौंपी जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बीएलओ का ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। ट्रांसफर के दौरान उन्हें परमीशन लेनी होगी।
अभिजीत मुखर्जी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर