मानकों के अनुरूप नहीं बनाई जा रही इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग
फायर सेफ्टी इंतजामों को किया दरकिनार
फायर डिपार्टमेंट ने निर्माण कार्य रोकने के लिए डीएम को लिखा लेटर
BAREILLY: बरेली में बन रहे सबसे बड़े प्राइवेट राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट पर फायर डिपार्टमेंट की तलवार लटक गई है। नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को रोका जा सकता है। दरअसल फायर डिपार्टमेंट ने बिल्डिंग के निरीक्षण में कई खामियां पाई हैं। यही नहीं बिना परमीशन के अधूरी बिल्डिंग में हॉस्पिटल व कॉलेज भी शुरू कर दिया गया है। इस सबको देखते हुए चीफ फायर ऑफिसर ने डीएम को मेडिकल इंस्टीट्यूट के निर्माण पर रोक लगाने की संस्तुति कर लेटर लिखा है। डीएम ने एसडीएम मीरगंज को इस संबंध में 7 दिन में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे बड़ा medical college
राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण मीरगंज तहसील अंतर्गत फतेहगंज पश्चिमी के पास सतुईया खास मकरंदपुर ठाकुरान में किया जा रहा है। इसमें मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्पिटल भी चलेगा। सात मंजिला इस बिल्डिंग में 700 बेड का हॉस्पिटल होगा, जो बरेली में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटल व कॉलेज होगा। इस कॉलेज के निर्माण के लिए बीडीए से लेटर आया था। इसके आधार पर फायर डिपार्टमेंट ने कंस्ट्रक्शन के लिए शर्तों पर प्री एनओसी हॉस्पिटल को दी थी। यह अनुमति डिपार्टमेंट द्वारा 22 सितंबर 2012 को दी गई थी। इसके लिए इंस्टीटयूट में फायर फाइटिंग की क्वालिटी व मैप दोनों ठीक होने चाहिए।
Inspection में पाई गई खामियां
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार 25 मार्च 2014 को बिल्डिंग में इंस्पेक्शन के लिए लेटर जारी किया गया। 16 अप्रैल को बिल्डिंग के निरीक्षण में देखा गया कि बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन नेशनल बिल्डिंग कोड के तहत नहीं किया जा रहा है। साथ ही कई और खामियां भी पाई गई। बिल्डिंग के हॉस्पिटल ब्लॉक में एक्सटर्नल स्टेयर केस भी मानकों के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। इसके साथ ही इंटरनल स्टेयर केस लॉबी एयरप्रेशर युक्त भी नहीं है।
Smoke management system भी नहीं
आग से बचाव के लिए हॉस्पिटल में जो पंप हाउस बनाया जा रहा है वह भी स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है। इसे हॉस्पिटल बिल्डिंग के सेट बैक एरिया में बनाया जा रहा है, जबकि इसे बाहर बनाना चाहिए। वहीं आग लगने पर धुंआ काफी उठता है, जिससे पेशेंट की जान का खतरा रहता है। इसके लिए बिल्डिंग के बेसमेंट में स्मोक मैनेजमेंट सिस्टम का होना बेहद जरूरी है, लेकिन इसके लिए भी यहां कोई इंतजाम नहीं है। यही नहीं बिल्डिंग में फायर प्लान का मैप तो तैयार कर लिया गया लेकिन इसकी भी परमीशन नहीं ली गई। ये सब देखते हुउए फायर डिपार्टमेंट ने ख्9 अप्रैल को बिल्डिंग के निर्माण कार्य को रोकने की संस्तुति करते हुए डीएम को लेटर लिखा है। डीएम ने फ्0 अप्रैल को ही एसडीएम मीरगंज को बिल्डिंग का निरीक्षण कर 7 दिनों में रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है।
राजश्री मेडिकल इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग मानकों के हिसाब से नहीं बनायी जा रही है। फायर सेफ्टी के प्रॉपर इंतजाम भी नहीं किए गए हैं और अधूरी बिल्डिंग में बिना परमीशन स्टडी व इलाज स्टार्ट कर दिया गया है। बिल्डिंग के निर्माण कार्य पर जल्द ही रोक लगाई जाएगी।
-विवेक शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर बरेली