BAREILLY: केंद्रीय संसाधन मंत्रालय की तरफ से रिसर्चर्स व स्टूडेंट्स को दी जाने वाली फेलोशिप में बढ़ोत्तरी की सिफारिश करने के बाद अब राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के रेट को भी रिवाइज्ड कर दिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट की तरफ से एससी कैंडिडेट्स को राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप दी जाती है। रिवाइज्ड रेट्स 1 जनवरी से लागू होगा। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को फेलोशिप की रकम मिल भी गई है उन्हें 1 जनवरी से एरियर भी मिलेगा। फेलोशिप का मैक्सिमम टेन्योर पांच वर्ष का है। इस योजना के तहत जेआरएफ कैंडिडेट्स को पहले 16,000 रुपए महिने मिलते थे। अब उन्हें 25,000 रुपए मिलेंगे। जबकि एसआरएफ को पहले 18,000 रुपए महीने मिलते थे। अब एसआरएफ कैंडिडेट्स को 28,000 रुपए मिलेंगे।
दो मरीजों के लिए गए सैंपल
BAREILLY:
स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड मरीजों के सैंपल लिए जाने की कवायद संडे को भी जारी रही। संडे को सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम ने बरेली से दो मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई लखनऊ भेजे गए हैं। बरेली से अब तक 90 से ज्यादा सैंपल स्वाइन फ्लू की पुष्टि के लिए जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।