- एडमिशन से लेकर मार्कशीट व डिग्री होंगे ऑनलाइन

- सिक्योरिटी लोगो के साथ मिलेगी मार्कशीट

BAREILLY: बदलते परिवेश में स्टेट की ओपन यूनिवर्सिटी राजर्षि टंडन ने भी अपने आप को हाइटेक करने की ठान ली है। नेक्स्ट सेशन से न केवल एडमिशन ऑनलाइन होंगे बल्कि रिजल्ट भी ऑनलाइन मिलेगा। यही नहीं यूनिवर्सिटी के कई इंफॉर्मेशन स्टूडेंट्स के हाथ में ईजली अवेलबल होंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी मोबाइल पर भी सर्विसेस प्रोवाइड करेगा। यूनिवर्सिटी के इस कदम से स्टूडेंट्स घर बैठे ही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें न तो बार-बार रीजनल सेंटर का चक्कर काटना पड़ेगा और न ही मेन यूनिवर्सिटी कैंपस तक की दौड़ लगानी होगी।

ऑनलाइन होंगे एडमिशन

सेशन ख्0क्भ्-क्म् से स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी राजर्षि टंडन बदले स्वरूप में नजर आएगी। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए ऑनलाइन होगी। नेक्स्ट सेशन से यूनिवर्सिटी के कोर्सेज में ऑनलाइन एडमिशन लिए जाएंगे। फॉर्म ऑनलाइन मिलेंगे और शुल्क भी बैंक चालान के माध्यम से जमा होंगे। इसके लिए यूनिविर्सटी अपनी नई वेबसाइट भी लॉन्च करेगी। अब तक एडमिशन पूरी तरह से ऑफलाइन होते थे। स्टूडेंट्स रीजनल सेंटर्स से फॉर्म खरीदते थे और ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा कर फॉर्म जमा करते थे।

मोबाइल पर अलर्ट मैसेज

वेबसाइट हाइटेक होने के साथ ही यूनिवर्सिटी मोबाइल पर भी स्मार्ट होने जा रही है। स्टूडेंट्स को कई तरह के अलर्ट मैसेज मोबाइल पर प्रोवाइड कराए जाएंगे। एग्जाम से लेकर रिजल्ट डिक्लेरेशन तक के मैसेज स्टूडेंट्स को तुरंत मिलेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बार-बार रीजनल सेंटर्स से क्वेरी नहीं करनी पड़ेगी।

डिग्री और मार्कशीट भ्ाी ऑनलाइन

डिग्री और मार्कशीट ऑनलाइन जारी करने वाली राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी स्टेट की पहली यूनिवर्सिटी भी बन जाएगी। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्टूडेंट्स को वेबसाइट से ही प्रोविजनल डिग्री और मार्कशीट मिल जाएगी। बाद में स्टूडेंट्स को डाक के द्वारा ओरिजनल मार्कशीट और डिग्री प्रोवाइड करा दी जाएगी।

सिक्योरिटी का रखा जाएगा पूरा ख्याल

यूजीसी ने लास्ट ईयर डिग्री और मार्कशीट में यूनिफॉर्मिटी लाने के निर्देश दिए थे। खासकर मार्कशीट और डिग्री में सिक्योरिटी के मानदंड लागू करने का भी निर्देश दिया था। ताकि इनके फर्जीवाड़े पर लगाम लगाया जा सके। राजर्षि टंडन इस योजना को लागू करने वाली स्टेट की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी। यूनिवर्सिटी ने अपनी मार्कशीट व डिग्री को अलग पहचान देने की कवायद शुरू कर दी है। इसमें सिक्योरिटी के होलोग्राम भी लगाए जाएंगे।

क्7 को शहर में होंगे वीसी

राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एमपी दुबे क्7 मार्च को शहर होंगे। उनके साथ रजिस्ट्रार, एफओ और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारी रीजनल कोऑर्डिनेटर्स के साथ आरयू में मौजूद रहेंगे। वे यूनिवर्सिटी की भारी योजनाओं के बारे में बताएंगे। नेक्स्ट सेशन के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई हैं, उसके बारे में बताएंगे।