- बारिश से लड़खड़ाई शहर की बिजली सप्लाई

- कई एरिया में वायर टूटे और फेज उड़ गए

- कंप्लेन के बाद भी समस्याओं का हल नहीं

BAREILLY: बरसात शुरू होते ही बिजली विभाग की हकीकत भी सामने आने लगी है। फ्राइडे को बारिश के चलते सर्किट हॉउस, महानगर, सीबीगंज, कमल टॉकिज, जगतपुर, डीडीपुरम सहित सिटी के विभिन्न एरिया में बिजली गुल हो गई। बारिश थमने के बाद भी प्रभावित एरिया में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी, कारण कई एरिया में वायर टूटकर जमीन पर गिर पड़े, ट्रांसफार्मर फुंक गए। लोगों ने चीफ ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में एक दर्जन से अधिक कंप्लेन दर्ज कराए, जबकि सब स्टेशन और डिविजन में कंप्लेन की संख्या इससे कही अधिक रही।

फ्यूज उड़ने के साथ वायर टूटकर गिरा

सीबीगंज और सतीपुर में क्क् केवी की लाइन दोपहर एक बजे के करीब टूट कर गिर पड़ा। कंट्रोल रूम में शिकायत के बाद आनन-फानन मे टूटे वायर को हटाया गया। वहीं महानगर में बारिश के चलते दोपहर करीब फ् बजे फ्यूज उड़ने से पूरे महानगर की सप्लाई ठप हो गई। शाम म् बजे तक फ्यूज को ठीक नहीं किया जा सका था।

ब्रेक डाउन और शटडाउन का खेल

फ्राइडे को पूरे दिन ब्रेकडाउन और शटडाउन की समस्या बनी रही। सर्किट हॉउस एरिया में दोपहर क् से फ् बजे तक ब्रेकडाउन रहा। वहीं जगतपुर में दोपहर फ्:क्भ् मिनट पर दो फेज उड़ जाने के वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। डीडीपुरम में क् बजे से ही बिजली कटौती जारी रही, जबकि करगैना और रफियाबाद में मॉर्निग 9.क्भ् पर ब्रेकडाउन की समस्या आने के बाद देर शाम तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकी थी।

घनघनाती रही फोन की घंटी

बिजली कटौती से परेशान लोगों की कंप्लेन से पूरे दिन कंट्रोल रूम, सब स्टेशन और डिविजन में फोन की घंटी घनघनाती रही, लेकिन इसके बाद भी शहरवासियों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिली। विभाग द्वारा भले ही लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हो, लेकिन इसका बेनीफिट लोगों को नहीं मिल रहा है।