बरेली (ब्यूरो)। अगस्त में उमस भरी गर्मी से बेहाल बरेलियंस को बारिश से राहत तो जरूर मिली पर इसने नगर निगम गुड इमेज को धो डाला। सोमवार देर रात से ही हो रही बारिश के कारण कहीं जलभराव ने लोगों को परेशानी बढ़ाई तो कहीं सडक़ों पर फैली गंदगी मुसीबत बनी। बारिश से बिजली सप्लाई भी बुरी तरह चरमरा गई। लोकल फॉल्ट के चलते लोगों को घंटो तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

नहीं हुआ निस्तारण
बारिश से बिजली नेटवर्क वेडनसडे को पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन सहित जिले भर में बिजली कटौती की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और ज्यादा खराब रही। कहीं बिजली लाइनों पर पेड़ गिर गया तो कहीं पर फाल्ट हो गया। ट्रांसफार्मर फुंकने के कई मामले सामने आए। 24 घंटे की वर्षा ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। दूरदर्शन की लाइन से जुड़े करीब पांच हजार कंज्यूमर्स को 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में 24 घंटे में करीब आठ घंटे बिजली कटौती की गई। स्टेशन रोड पर मंगलवार की रात 12 बजे से लेकर वेडनसडे को सुबह सात बजे तक बिजली आपूर्ति बधित रही। अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति ऐसी ही रही। वहीं, हरूनगला क्षेत्र में सुबह दो ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे कृष्णानगर और साईं लोक कालोनी में करीब पांच सौ से अधिक घरों की आपूर्ति करीब आठ घंटे से अधिक बाधित रही। कंज्यूमर्स ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण शाम तक नहीं हो सका।

कंज्यूमर्स हुए परेशान
दूरदर्शन की ओर जाने वाली 33 केवी की लाइन पर करीब 12 बजे पेड़ गिरने की वजह से पांच हजार घरों की बिजली आपूर्ति रात 10 बजे तक बाधित रही। इससे जिला कोर्ट की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। रामपुर गार्डन में फेस नहीं होने से कंज्यूमर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी खासी बाधित रही। यही नहीं, नदोसी विद्युत उप केंद्र पर बिजली लाइन में फाल्ट होने से कई घंटे तक कटौती रही। मीरगंज की लाइन भी ब्रेकडाउन में चली गई। जगतपुर क्षेत्र में फाल्ट होने की वजह से करीब पांच घंटे तक बिजली कटौती की गई। इसके अलावा नवादा शेखान, कटरा चांद खां, सतीपुर, फाइक इन्क्लेव, पवन विहार और सेटेलाइट क्षेत्र में भी बिजली कटौती रही। इसके अलावा किला, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ में भी बिजली कटौती की गई। शहर के अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती रही। हालांकि, दिन भर वर्षा की वजह से कंज्यूमर्स ने शिकायत नहीं की।

निकलना हुआ मुश्किल
जैसे ही बारिश हुई तो जो कूड़ा एकत्र कर उठाया नहीं गया वह पूरे सैटेलाइट पर बिखर गया। वहां रोड पर कई जगह पानी के चलते लोगों को निकलना मुश्किल हुआ तो कचरा के चलते भी काफी परेशानी हुई। बारिश के चलते शहर के अलग-अलग एरिया का कचरा भी नहीं उठ सका। जिस कारण बारिश के पानी ने दुर्गंध और पैदा कर दी। इससे लोगों को उस एरिया में समस्या हुई। इसमें सबसे अधिक समस्या तो बदायूं रोड, सुभाषनगर, संजय नगर, सैटेलाइट के पास सहित कई मोहल्लों में हुई।