मौसम होगा साफ
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से यह बारिश हुई। मौसम काफी ठंडा हो गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बारिश होने से मौसम साफ हो गया है और ट्यूजडे दोपहर से मौसम अच्छा हो जाएगा।
सड़कों पर पानी जमा
हल्की बारिश ने ही बरेली की सड़कों की पोल खोल दी। लोगों को कई जगहों पर वॉटर लॉगिंग का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर कीचड़ ने ठंड के मौसम में बरसात की याद दिला दी। लोग सड़क पार करने के लिए छलांग लगाते दिखे।
पैदावार होगी बेहतर
वेदर एक्सपट्र्स के अनुसार तो मंडे को हुई बारिश खेती के लिहाज से काफी अच्छी है। यह बारिश फसलों की पैदावार बढ़ाने में कारगर साबित होगी। गेहूं की फसलों के लिए इस समय बारिश वरदान से कम नहीं।
अब बढ़ेगा temperature
प्रो। एचएस कुशवाहा की मानें तो आम तौर पर 14 जनवरी से टेंप्रेचर बढऩे लगता है। मंडे को हुई बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़ गई हो लेकिन जल्द ही टेंप्रेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। मिड फरवरी के पहले ही गुलाबी ठंड हो जाएगी। दिन में गर्मी और रात में हल्की सर्दी का अहसास होगा।