- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक बारिश की वजह से गर्मी से राहत और मौसम में बदलाव की संभावना

- लोकल विंड एरिया प्रेशर की वजह से हुई बारिश से फसलों की उत्पादकता पर पड़ेगा प्रभाव

BAREILLY: अक्टूबर की आमद के साथ बरसी बारिश की बूंदों ने सिटी में सर्दी की दस्तक दे दी है। सिटी में अब तक दोपहर में तेज धूप का कहर जारी था पर बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में पिछले कई दिनों से लोकल विंड एरिया प्रेशर बन रहा था, जिसने फ्राइडे दोपहर को जमकर बारिश की। फ्राइडे को शहर का मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्क्.8 और मिनिमम टेंप्रेचर ख्क्.भ् डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

सर्दी ने दे दी दस्तक

बारिश की बाट जोह रहे बरेलियंस को बारिश ने राहत तो दी, लेकिन साथ ही सर्दी का तोहफा भी दे दिया है। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक गुजरते दिनों के साथ ही शहर में तापमान में गिरावट होने लगेगी, जिससे करीब क्भ् दिन बाद हल्की सर्दी होने की संभावना बन जाएगी। वहीं आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर करीब ख्भ् एमएम बारिश की संभावना है।

फसलों को मिली बड़ी राहत

बारिश से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखर गई। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो बारिश से फसलों को उपज हेतू उचित जल और खनिजों की प्राप्ति हुई है। इससे फसलों में तेजी से विकास और उत्पादन क्षमता पर उचित प्रभाव पड़ने की संभावना है। खासकर की धान, बाजरा, सब्जियों, जौ आदि की फसल को भरपूर राहत मिलेगी।