शहर की टूटी सड़कें भारी बरसात के बाद लोगों के लिए बनी मुसीबत

BAREILLY:

लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश के बाद अब शहर की तमाम सड़कें लोगों का इम्तिहान ले रही हैं। पिछले क्0 साल में हुई रिकॉर्ड बारिश से शहर की सड़कों की मजबूती और उनकी क्वालिटी के मानक भी धुल गए। जगह-जगह सड़कों पर बने गड्ढे तेज बारिश की बौछार और बहाव के बाद और भी बदतर हालत में पहुंच गए हैं। जंक्शन के बाहर निकलते ही झुमके के इस शहर का दीदार गड्ढों और इससे होने वाली परेशानियों से होता है। यही हाल शहर की उस सड़क का है जो बरेली के पूर्व सांसद व मेयर के घर के सामने से होकर गुजरती है। बारिश के बाद इस सड़क पर बने गड्ढे और भी चौड़े हो गए हैं। तेज बारिश के चलते पहले से ही खराब हो चुकी सड़कों की ऊपरी सतह टूटकर खतरे का सबब बन गई हैं। जगह-जगह इन गड्ढों के चलते सड़कों पर हो रहे जलभराव से भी शहर का हर आम-ओ-खास दिक्कत में हैं। वहीं शहर की सरकार नगर निगम सड़कों के निर्माण की तैयारियां कागजों से निकालकर जमीन पर लाने की जद्दोजहद में जुटी है।