रिफ्रेशमेंट रूम, पार्सलघर, पीआरएस व लिनेन ऑफिस का किया मुआयना
BAREILLY: जीएम अजय कुमार संडे को आवंला में एक समारोह में पहुंचने के लिए जंक्शन पर पहली बार आए थे। रामगंगा पर ब्रॉडगेज लाइन का काम देखने के बाद वह वापिस जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात कने के बाद जंक्शन का मुआयना किया। शुरुआत जंक्शन के इकलौते रिफ्रेशसमेंट रूम पहुंचकर की। यहां मुसाफिरों को परोसे जाने वाले खाने-पीने की क्वालिटी के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वह सीधे क्लॉक रूम पहुंचे। यहां कर्मचारी से रसीदों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पार्सल घर का रुख किया। यहां उतरने व भेजे जाने वाले पार्सलों के बारे में जानकारी ली। जगह ज्यादा होने व स्टाफ की कमी न होने के बावजूद व्यवस्था सुस्त होने पर सीनियर डीओएम से सवाल किए। इसके बाद फुटओवर ब्रिज पर चढ़, यहां बेकार बैठे लोगों को हटाने के लिए कहा। इसके बाद जीएम पीआरएस पहुंचे। संडे को ख् बजे सारे रिजर्वेशन बंद होने के चलते वह जल्दी ही यहां से लिनेन ऑफिस की ओर रवाना हो गए। यहां मुसाफिरों को दी जाने वाली चादर व तकिया की क्वालिटी देखी। साथ ही लिनेन ऑफिस को बंदरों के उत्पात से बचाने के लिए ग्रिल लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह कार से आवंला रवाना हो गए।