BAREILLY:
बेटिकट पैसेंजर्स पर नकेल कसने को रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्यूजडे को मुरादाबाद से जंक्शन तक स्पेशल अभियान चलाया गया। स्पेशल चेक में मुरादाबाद के अलावा शाहजहांपुर व बरेली के ख्ख् रेलवे अधिकारी और आरपीएफ स्टाफ शामिल रहा। सुबह से रात 8 बजे तक चले इस चेक में ख्क्ख् पैसेंजर्स पर 7ख्,9म्0 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इनमें भ्म् बेटिकट पैसेंजर्स से ख्क्,फ्ख्0 रुपए का और जनरल टिकट पर स्लीपर व एसी कोच में बैठे क्ब्0 इररेगुलर पैसेंजर्स से भ्0,क्ब्0 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में गंदगी करने वाले क्म् पैेसेंजर्स पर क्म्00 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पोरबंदर, गंगा सतलुज, अवध आसाम और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत क्ब् ट्रेनों में यह अभियान चलाया गया।