(बरेली ब्यूरो)। रेलवे का ओवरहेड वायर टूटकर रेललाइन के ऊपर लटक गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने मुरादाबाद दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन बंद कर दिया है। आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए थे।
इसके कारण चार घंटे तक मुरादाबाद-दिल्ली के बीच रेल यातायात बंद रहा। इसके कारण शताब्दी एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बीच रास्ते में रुकी रहीं। शनिवार के तडक़े 4:40 बजे हापुड़ से बाबूगढ़ के बीच रेल संचालन करने वाली बिजली ट्रिप हो गई। जिससे इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनें व मालगाड़ी बीच रास्ते में खड़ी हो गईं। उसी समय रेललाइन की पेट्रोङ्क्षलग करने वाले गैंगमैन ने सूचना दी कि बाबूगढ़ के पास डाउन लाइन का ओएचई टूट कर रेललाइन ऊपर लटक रहा है। टूटे हुए तार अप लाइन के नजदीक पहुंच गया। सूचना दी गई कि अज्ञात चोर ने तार काटने का प्रयास किया होगा। तकनीकी टीम व आरपीएफ के जवानों ने जांच की तो पाया कि तार कटने का कोई निशान नहीं है। माना जा रहा है कि तकनीकी फाल्ट से तार टूट गया होगा।


ट्रेनें हुईं प्रभावित
रेल प्रशासन ने तार की मरम्मत करने के लिए हापुड़ व गजरौला से टावर वैगन घटना स्थल पर भेजा। टावर वैगन के कर्मचारियों ने सुबह 8:50 बजे तार को जोड़ कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। इसके कारण से नई दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी, आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, सुहेल देव एक्सप्रेस, नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बीच रास्ते में कई घंटे खड़ी रहीं। इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने ओएचई की निगरानी बढ़ा दी है।