-किसान एक्सप्रेस में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कंप्लेन
-मनमाने दाम पर सामान बेचने पर पैसेंजर्स नाराज
BAREILLY: अवैध वेंडर्स के खिलाफ आई नेक्स्ट के बाद रेलवे की मुहिम का दम अब आम पैसेंजर्स में भी दिखने लगा है। ट्रेनों में महंगे दाम पर घटिया खाना बेचने वाले अवैध वेंडर्स के खिलाफ पैसेंजर्स भी एकजुट हो रहे हैं। थर्सडे सुबह जंक्शन पर आ रही किसान एक्सप्रेस में एक अवैध वेंडर मनमाने दाम पर सामान बेच रहा था। विरोध करने पर पैेसेंजर्स के साथ वेंडर का विवाद हो गया। पैसेंजर्स ने जंक्शन आते ही अवैध वेंडर को पकड़ लिया।
आरपीएफ ने दबोचा
हंगामे की सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ ने पैसेंजर्स की शिकायत पर अवैध वेंडर को पकड़ लिया। रिंकू नाम का यह अवैध वेंडर सुभाषनगर कॉलोनी का रहने वाला है। यह पहला मौका रहा जब पैसेंजर्स की पहल और उनके विरोध के चलते किसी अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं रेलवे की ओर से थर्सडे को भी जंक्शन पर अवैध वेंडर्स व बेटिकट पैसेंजर्स के खिलाफ मजिस्ट्रेट चेक किया गया।