वेडनसडे देर रात आरएमएस में एक पार्सल में हुए विस्फोट से मचा हड़कंप
जंक्शन पर सिक्योरिटी की खुली पोल, जीआरपी ने दर्ज किया नामजद मुकदमा
BAREILLY: जंक्शन पर पैसेंजर्स व रेलवे संपत्ति की सेफ्टी में जिम्मेदारों की लापरवाही की पोल एक धमाके के साथ फिर उजागर हुई है। प्लेटफॉर्म नं। क् पर रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में वेडनसडे को देर रात एक पार्सल में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद हुए धुएं और बारूद के गुबार से वहां मौजूद क्लर्क आरके तिवारी बेहोश हो गया। करीब आधे घंटे बाद होश में आने पर क्लर्क ने अधिकारियों और जीआरपी को ब्लास्ट होने की जानकारी दी। जंक्शन पर नॉर्दर्न रेलवे के जीएम के दौरे से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना ने सिक्योरिटी की कलई ही खोल कर रख दी है। शुरुआती जांच के बाद जीआरपी ने रात क्ख्.ब्भ् बजे पार्सल भेजने वाले के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज ि1कया है।
मुरादाबाद से जुड़े धमाके के तार
धमाके के बाद जीआरपी ने उस पार्सल की जांच की। मुरादाबाद के करूला के फरहान अली की ओर से भ्.ब् केजी का यह पार्सल क्8 फरवरी को मुरादाबाद रेलवे पोस्ट ऑफिस से बुक कराया गया था, जो आंध्र प्रदेश के अलूरू भेजा जा रहा था। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना इंचार्ज ने जांच में पार्सल से बारूद के बने वुडन कॉर्टिलेज पाए। जीआरपी ने पार्सल को वापस सीलबंद कर उसे आगे की कार्यवाही के लिए रात में ही मुरादाबाद भिजवा दिया। साथ ही फरहान अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
तबाही मचाना आसान
ए प्लस कैटेगरी का दर्जा पाए जंक्शन की सिक्योरिटी पूरी तरह भगवान भरोसे है। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही पैसेंजर्स पर कभी भी मुसीबत बनकर टूट सकती है। आरएमएस में बुक किए जाने वाले पार्सल व पोस्ट की स्कैनिंग या जांच करने की रेलवे के पास कोई टेक्निक ही नहीं है। वहीं पार्सल की बुकिंग के समय भेजने वाले से न तो सामान की डिटेल मांगी जाती है और न ही उनकी आईडी। ऐसे में किसी के लिए भी रेलवे से गैरकानूनी सामान भेजना या पार्सल बम के जरिए जंक्शन पर तबाही मचाना बेहद आसान है।
वेडनसडे को देर रात आरएसएम में एक पार्सल में धमाके की सूचना मिली। जांच में पार्सल से बारूद के वुडन कार्टिलेज पाए गए। ऐसा सामान पार्सल से भेजना गैरकानूनी है। पार्सल सील कर मुरादाबाद भेज दिया गया है और भेजने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। - अयूब हसन, इंचार्ज, जीआरपी थाना
अधूरी तैयारियों के बीच जीएम का दौरा
फ्राइडे को जंक्शन का दौरा करने आ रहे नॉर्दर्न रेलवे के जीएम वीके गुप्ता के लिए रेलवे अधिकारियों की तैयारियां अधूरी पड़ी हैं। दौरे से एक दिन पहले तक जंक्शन पर रेनोवेशन का काम चलता रहा। थर्सडे को प्लेटफॉर्म क् पर लाइटिंग और फ्लोर मेंटनेंस पूरा कराने में ही जिम्मेदार जूझते रहे। जंक्शन पर तैयारियों में बरती गई लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जीएम का यह दौरा रद्द होने के ख् महीने बाद होने जा रहा है। इससे पहले ख्ब् दिसंबर को जीएम जंक्शन के दौरे पर आने वाले थे। इन ख् महीनों का एक्स्ट्रा समय मिलने के बावजूद जंक्शन के जिम्मेदार रेनोवेशन का काम पूरा कराने में फिसड्डी रहे। वहीं प्लेटफॉर्म पर जनता खाने की क्वालिटी व सफाई को लेकर सीनियर डीसीएम के दिए निर्देशों को भी वेंडर्स अंगूठा दिखा रहे।