-बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने रै¨गग कमेटी की रिपोर्ट को देखकर लिया निर्णय
बरेली : बरेली कॉलेज की एंटी रै¨गग कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट सोमवार को प्राचार्य डॉ। अनुराग मोहन ने पढ़ी। कमेटी ने रै¨गग न होकर सिर्फ आपसी झगड़ा और मारपीट की बात कही है। अब प्राचार्य ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को मारपीट के आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि प्राचार्य की ओर से चीफ प्रॉक्टर को भेजे पत्र में दोषी छात्रों की सूची, जांच समिति की रिपोर्ट नहीं दी गई है। चीफ प्रॉक्टर डॉ। वंदना शर्मा का कहना है कि मारपीट में जो भी छात्र शामिल थे, उन पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।
तीन दिसंबर को बरेली कॉलेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा में छात्र नेता राशिद अपने साथियों के साथ वहां मौजूद छात्रों का परिचय पूछने गया था। छात्र वंश चतुर्वेदी ने उल्टे राशिद से सवाल पूछ लिया तो उसकी पिटाई कर दी। मामले में एंटी रै¨गग कमेटी को जांच दी गई थी। संयोजक डॉ। आरके गुप्ता ने कमेटी के समक्ष सभी पक्षों के बयानों के आधार पर सदस्यों की राय लेकर रिपोर्ट तैयार की। प्राचार्य डॉ। अनुराग मोहन के मुताबिक रिपोर्ट में रै¨गग होने की बात नहीं है। सिर्फ छात्रों के बीच आपसी झगड़ा व मारपीट होना बताया गया। इसलिए चीफ प्रॉक्टर को मारपीट के आधार पर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
प्राचार्य का पत्र मिला है। उसमें दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। लेकिन एंटी रै¨गग कमेटी की रिपोर्ट और दोषी छात्रों के नाम नहीं दिए गए हैं। मंगलवार को दोनों जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।
डॉ। वंदना शर्मा, चीफ प्रॉक्टर, बरेली कॉलेज