-एंटी रै¨गग कमेटी की बैठक में आए सभी पक्ष के बयानों को सुनने के बाद सदस्यों ने दी राय

-कमेटी आज रिपोर्ट तैयार करके प्राचार्य को सौंपेगी

बरेली : बरेली कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रै¨गग नहीं हुई थी। सिर्फ विद्यार्थियों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था। फ्राइडे को एंटी रै¨गग कमेटी की डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सभी पक्षों के लिखित बयानों के आधार पर यही निष्कर्ष निकाला गया। हालांकि रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सैटरडे को यह रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य को सौंपी जाएगी।

प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

फ्राइडे को दोपहर करीब एक बजे सेमिनार हाल में एंटी रै¨गग कमेटी की बैठक बुलाई गई। संयोजक डॉ। आरके गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी की सचिव डॉ। ऋतु अग्रवाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ। वंदना शर्मा, डॉ। शुभ्रा कटारा, डॉ। सत्य प्रकाश, डॉ। नुरुल हक, डॉ। चारू मेहरोत्रा, डॉ। एपी सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। संयोजक डॉ। आरके गुप्ता ने पीडि़त छात्र वंश चतुर्वेदी, आरोपित छात्रों, कक्षा में मौजूद छात्रों व घटना के दिन कक्षा में पढ़ा रहीं शिक्षिका के लिखित बयान एक-एक कर पढ़े। पीडि़त वंश ने अपने साथ हुई घटना के बारे में लिखा। उसके पक्ष में कई छात्रों ने लिखा कि 10-12 छात्रों ने क्लास में प्रवेश किया। आपस में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। कक्षा में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने लिखा कि कक्षा में कुछ छात्र आए और व्यवधान डाला। बहस हुई।

घटना से किया इंकार

कॉलेज सूत्रों के मुताबिक जिन छात्रों पर आरोप लगे थे, उन्होंने घटना से इनकार कर दिया। राशिद ने लिखा कि उसकी एलएलबी प्रथम वर्ष में बैक आ गई थी, प्रमोट हुआ नहीं। इसलिए कक्षा में पढ़ने गया था। संजय उर्फ साजिद ने खुद को एमए राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी बताते हुए लिखा कि विधि विभाग से कुछ आवाज आने पर वह देखने गया था। जबकि मधुकर ने लिखा कि वह असाइनमेंट और स्कीम पता करने गया था। सभी पक्षों के बयान के बाद अधिकांश सदस्यों की राय थी कि रै¨गग की घटना नहीं हुई, आपसी विवाद और मारपीटं का मामला है।

कमेटी की बैठक में सभी पक्षों के लिखित बयान पढ़ कर सुनाए गए। उस पर सदस्यों ने अपने विचार रखे। रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। संडे को प्राचार्य को इसे सौंपा जाएगा।

-डॉ। आरके गुप्ता, संयोजक, एंटी रै¨गग कमेटी, बरेली कॉलेज