बरेली(ब्यूरो)। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर फ्राइडे को जिले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जीआईसी में आयोजित की गई। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 151 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें अधिकांश विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कैंप लगाकर दवाएं बांटी गई। मंच संचालन जीआईसी के गणित प्रवक्ता डॉ। राजेश कुमार सक्सेना ने किया।


दिए गए नगद पुरस्कार
बिथरी चैनपुर विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए राम भरोसे लाल गल्र्स इंटर कॉलेज से राधिका खन्ना, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए बेदी इंटरनेशनल स्कूल से दक्षिता बशिष्ठ, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए राम भरोसे लाल गल्र्स इंटर कॉलेज से नेहा मौर्य को दिया गया। इस अवसर पर फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ। डीके द्विवेदी और संपादिका डॉ। नीलू मिश्रा उपस्थित रहे। इसके साथ ही आयुष विभाग से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ। सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ। कुर्रतुलएन जहरा जैदी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ। पार्वती उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ। अभिषेक सिंह, डॉ। मनोज कुमार आर्य एवं सुनील कुमार व अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।