-राधाष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिरों में हुआ भजन संध्या का आयोजन
-मंडे को सुबह से शुरू होगा राधाष्टमी का कार्यक्रम, जिसके बाद किया जाएगा प्रसाद वितरण
BAREILLY :
शहर के मंदिरों में राधाष्टमी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भक्त झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चला। श्री हरि मंदिर में मंडे को राधाष्टमी प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं श्री बांके बिहारी मंदिर में राधाष्टमी प्राकट़्य उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके बाद आरती और 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
राधाष्टमी प्रकट्योत्सव आज
श्री हरि मंदिर में चल रहा 5वां विराट भक्ति ज्ञान महोत्सव में श्री राधाष्टमी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में विजय रहेजा ने भजनों से मंदिर को बरसाना बना दिया। जिसमें किया बड़ा उदकार मुरली वाले ने, अब तो आज सांवरिया रे, सारा जग ढूंढ़ लिया कोई तुमसा न देखा, अब तो कर दे करम राधा रानी अपने बरसाने, कन्हैया तुम्हें इक नजर देखना है, अपना मुझे बना ले मेरे श्याम, अगर श्यामा जू न होती तो हम जैसों का क्या होता, राधा रानी का भयो अवतार बधाई बज रही आदि भजनों को सुनाया। वहीं सुबह को पं। रामदेव शास्त्री ने भक्त नरसी की कथा सुनाई। जिसमें सुनाया कि झूनागढ़ में नरसी नाम के एक सेठ हुए जिन्होंने भगवान की ऐसी भक्ति की अपना धन मकान सब कुछ संतो की सेवा और भगवान की पूजा में लगा दिया। एक दिन ऐसा आया कि सेठ नरसी के पास बिल्कुल धन नहीं रहा उनके अपने उनका साथ छोड़ गए। लेकिन वह भजन गाते रहे रूखा-सूखा खाते रहे। नरसी की बेटी की बेटी की शादी थी उसमें नरसी को भात ले जाना था लेकिन उनके पास कुछ नहीं था सो वह श्याम के सहारे चल दिए। जब मंडप के नीचे नरसी को बुलाया गया तो उनके पास कुछ नहीं था। लेकिन भगवान नरसी की भक्ति से प्रसन्न होकर सांवलिया सेठ नरसी के मुनीम बनकर गए और पूरे शहर को सोना चांदी हीरा आदि लुटाया। इस तरह जिसका कोई नहीं उसकी इज्जत भगवान बचाते हैं। हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छावड़ा ने बताया कि मंडे को राधाष्टमी प्रकट्योत्सव पूर्ण आरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव रवि छावड़ा, संजय आनंद और जितिन दुआ आदि मौजूद रहे।
आज मोहन को पकड़कर राधा बनाना चाहिए
राजेंद्र नगर बरेली स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों में मुख्य महोत्सव की पूर्व संध्या पर निष्काम संकीर्तन मंडल की भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसके बाद हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, की धुन से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। संकीर्तन मंडल ने भजनों में 'मोहन को पकड़कर राधा बनाना चाहिए, वो रख रहा तेरा ध्यान है, वो कर रहा तेरा सब काम है, यह कृपा नहीं तो क्या है, 'लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणों से, फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी' 'जहां ले चलोगे, वहीं मैं चलूंगा' 'गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ' आदि भजनों पर श्रद्धालु रामकृष्ण नाम की मस्ती में नृत्य करते हुए भजन संध्या का देर रात तक आनंद लेते रहे। मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया ने बताया कि मंडे को श्रीराधा रानी का प्राकट्य उत्सव मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे तक चलेगा वहंी मध्यान्ह 12:00 बजे से 3:00 बजे तक भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में सुरेश पाठक, विजय गुप्ता, विजय बंसल, दिनेश तनेजा, मनोहर लाल, रमेश खानीजो और होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।