- राधाष्टमी के मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे और भजनसंध्या का होगा आयोजन
BAREILLY: जंमाष्टमी के करीब क्ब् दिन बाद सेलीब्रेट किए जाने वाले 'राधाष्टमी' प्रगटोत्सव के लिए सिटी में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए सिटी के मंदिर प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से तैयारियों का सिलसिला चल रहा था। इस बाबत श्री हरिमंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि जंमाष्टमी के दिन के बाद से ही हर दिन मंदिर प्रांगण में भजनसंध्या का आयोजन किया जा रहा है, जो राधाष्टमी सेलीब्रेशन के साथ समापन किया जाएगा।
यह होंगे कार्यक्रम
शहर में ट्यूजडे को सेलीब्रेट होने वाले राधाष्टमी प्रगटोत्सव पर श्री हरिमंदिर की ओर से दोपहर करीब क्ख् बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब क्0 हजार श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं देर शाम करीब आठ बजे 'रस बरसाना बधाई महोत्सव' में राजस्थान के गंगानगर से पधारे गोपाल मोहन भारद्वाज भजन के जरिए मां राधा का गुणगान करेंगे। वहीं श्री बांके बिहारी मंदिर कमेटी की ओर से इस मौके पर शाम साढे़ सात बजे पंजाब से आए कलाकारों की ओर से भजनसंध्या का आयोजन किया जाएगा। देर शाम मंदिर कमेटी मेंबर्स, बुजुर्गो व कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दोपहर क्ख् बजे से भंडारे में प्रसाद वितरण होगा, जिसमें करीब भ् हजार लोगों के प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।