-ग्राम कोहनी के जंगल में चल रही थी, अधबने तमंचे, नाल, उपकरण बरामद

-मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा

BHUTA : पुलिस ने छापामारी कर ग्राम कोहनी के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली। मौके से बड़ी तादात में अधबने तमंचे, नाल तथा हथियार तैयार करने के उपकरण बरामद हुए हैं। तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना पर छापा मारा

थाना भुता पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव कोहनी के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। इस पर एसओ राजवीर सिंह यादव ने एसआइ लाल बिहारी, कमलेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, सिपाही द्वारिका प्रसाद, छेदालाल के साथ जंगल में छापामारी की। इस दौरान पुलिस को गांव के छोटे खां के गन्ने के खेत में शस्त्र फैक्ट्री चलते हुए मिली। मौके पर हथियार बनाने वाले रामऔतार निवासी डडिया थाना हाफिजगंज, हसन खां, वाहिद खां निवासी कोहनी को दबोच लिया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण हथौड़ा, दो वसूले, निहाई, छेनी, लोहे में छेद करने वाली सुम्मी, रेती, डाई, कमानी, बारह बोर बंदूक, फ्क्भ् बोर तमंचा एवं पौनियों की नाले, तथा अधबने तमंचे और बंदूकें बरामद हुई। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि रामऔतार इससे पहले भी थाना बिथरी चैनपुर, हाफिजगंज व भुता में शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में जेल जा चुका है।