-एग्जाम से पहले पेपर लीक कर खुलेआम हो रहा पेपर का सौदा

-प्रशासन की सुस्ती की वजह से नकल माफिया के हौसले बुलंद

BAREILLY: बोर्ड एग्जाम में नकल की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी तक बाहर से कॉपियां लिखवाने की घटनाएं आ रही थी, लेकिन अब नकल के लिए सेंटर के बाहर ही क्वेश्चन पेपर अवेलबल हो रही हैं। स्टूडेंट्स इनको खरीदकर अपना बेड़ा पार लगा रहे हैं। आंवला तहसील के गौरी शंकर इंटर कॉलेज, गुलडि़या में एग्जाम से पहले ही शिक्षा माफिया पेपर लीक कर इसकी फोटो कॉपी दो-दो हजार रुपये में बेचने का काम कर रहे हैं। नकल के इस खेल की सूचना पर जागे डीआईओएस ने सेंटर की जांच करायी, लेकिन वहां ऐसी कोई घटना के साक्ष्य नहीं मिले।

सेंटर के बाहर चल रहा है गोरखधंधा

पेपर लीक कर सेंटर के बाहर ही इसकी फोटो कॉपी बेची जा रही है। ऑब्जेक्टिव का रेट 700 रुपये औ पूरे क्वेश्चन पेपर का दाम दो हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। गौरी शंकर इंटर कॉलेज के बाहर एक मंदिर पर जमे नकल माफिया पेपर की फोटो कॉपी कुछ इसी तरह ही बेच रहे हैं। केमेस्ट्री के सेकेंड पेपर में ऐसी घटना की सूचना मिलते ही एसोसिएट डीआईओएस आरके सिंह ने सेंटर का निरीक्षण किया। हालांकि अधिकारी का कहना है कि निरीक्षण पर स्थिति सामान्य मिली। इस निरीक्षण को आधार बनाकर डीआईओएस आशुतोष भारद्वाज इस टेलीफोनिक इंफार्मेशन को फर्जी साबित कर रहे हैं।

पहले पेपर से है फोटो कॉपी का ये खेल

यह खेल पहले पेपर से ही बदस्तूर जारी है। लेकिन हर सेंटर पर निगाह रखने का दावा कर रहे अधिकारियों को इसकी कानों कान भनक तक नहीं। बता दें कि ये सेंटर प्रशासन द्वारा हाइली सेंसिटिव सेंटर के रूप में आईडेंटिफाइड किया गया है। लेकिन इस पर नियम के अनुसार कोई आंवटित सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी नहीं कर रहा।

सेंटर सुप्रिंटेंडेंट करा रहा परिचितों को नकल

फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज में सेंटर सुप्रिंटेंडेंट मेजर सुशील कुमार सक्सेना अपने परिचित के स्टूडेंटस को नकल कराने का काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत इस सेंटर पर एग्जाम दे रहीं इंटरमीडिएट की छात्रा की मां ने की। महिला ने ये शिकायत एसडीएम-फरीदपुर को ख्7 फरवरी को लेटर लिखकर की। महिला ने आरोप लगाया है कि नकल कराने के लिए इंविजिलेटर्स इनकी बेटी व एग्जाम देते दूसरे स्टूडेंट्स की कॉपियां छीन कर अपने रिश्तेदारों को नकल करा रहे हैं।

एसडीएम फरीदपुर शिकायत वाले सेंटर के जोनल मजिस्ट्रेट भी हैं। इस मामले में वही एक्शन लेंगे।

- आशुतोष भारद्वाज डीआईओएस