-स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाया जा रहा एथलीट के लिए टै्रक
-बन रहा हैंडबॉल का मैदान, क्रिकेट के मैदान के पाटे जा रहे गड्ढे
>BAREILLY
स्पोर्ट्स स्टेडियम जल्द ही नए लुक में नजर आएगा। स्टेडियम में जहां एथलीट के फर्राटा भरने के नया ट्रैक बन रहा है तो वहीं हैंडबॉल के लिए भी मैदान को संवारा जा रहा है। जबकि क्रिकेट के मैदान में भी पैचिंग का वर्क हो रहा है। हालांकि स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए सरकारी बजट नहीं है इसलिए इस कार्य को करने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलने वाले प्लेयर्स आगे आए हैं। खिलाड़ी श्रमदान करके अपने लिए स्टेडियम को संवार रहे हैं।
चार रेसर दौड़ सकेंगे एक साथ
आरएसओ मुद्रिका पाठक ने बताया कि स्टेडियम के मैदान में जगह-जगह गढ्डे हो गए थे। इस कारण एथलीट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके लिए मैदान के चारो तरफ ट्रैक बनाने की जरूरत थी लेकिन विभाग के पास कोई बजट नहीं था। इसलिए स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले प्लेयर्स से सहयोग मांगा गया कि जो संसाधन है। उसका इस्तेमाल करके टै्रक नए सिरे से बनाया जाए। खिलाड़ी तैयार हो और उनकी श्रमदान से कार्यालय के सामने 400 मीटर का रनिंग ट्रैक, और दक्षिणी दिशा में हैंडबॉल का मैदान बनाया जा रहा है। वहीं क्रिकेट मैदान पर भी जगह-जगह हो गए गड्ढे की पैचिंग भी की जा रही है। स्टेडियम के चारो ओर जो टै्रक बन रहा है। उस पर चार एथलीट दौड़ सकते हैं। प्लेयर्स एक दूसरे टकराए न इसके लिए उनके बीच डेढ़ फीट की दूरी रहेगी। वहीं टै्रक के किनारे घास भी लगाई जाएगी।