- करीब 20 वर्षो से अधिक वर्कचार्ज पर पेंशन और मृतक आश्रितों को नियमित किए जाने की मांग की

BAREILLY:

वर्षो से पेंशन, ग्रेच्युटी, वेतन वृद्धि की राह देख रहे कर्मचारियों का गुबार वेडनसडे को फूट पड़ा। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के बैनर तले उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। संघ पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री, प्रमुख सचिव और पीडब्ल्यूडी मंत्री को नामित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष एएच रिजवी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने पीडब्ल्यूडी के थर्ड और फोर्थ क्लास कर्मचारियों को धोखा दिया है। शासन को सौंपे गए पांच सूत्रीय मांग पत्र में ख्0क्क् में वर्कचार्ज संभाल रहे कर्मचारियों को नियमित किए जाने समेत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ देने, मृतक आश्रितों को को नियमित करने, क्99क् से कर्मचारियों के सेवानिवृत्त हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति, आउटसोर्सिग के संविदा कर्मियों को हटाकर विभागीय संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति और स्टोरकीपर का पद जेई को सौंपने के बजाय फील्ड वर्कर सुपरवाइजर्स को दिए जाने का मांग पत्र में उल्लेख है।