- प्रस्तावों पर मुहर लगने समेत कई सड़कों के रुके बजट जारी होने की संभावना

- करीब डेढ़ घंटे तक पीडब्ल्यूडी अधिकारियों संग सर्किट हाउस में होगी मीटिंग

- शिवपाल सिंह यादव आज एक निजी समारोह में शामिल होने बरेली आएंगे

BAREILLY: पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव आज एक व्यक्तिगत समारोह में शामिल होने बरेली आएंगे। वह सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों साथ मीटिंग करेंगे। मंत्री जी के आने और मीटिंग की सूचना पर पीडब्ल्यूडी विभाग में खलबली मची है। विभाग के अधिकारियों की ओर से सभी सड़कों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मीटिंग के दौरान कब कौन सी फाइल मांग बैठें, इसके लिए सभी सड़कों खासकर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सड़क योजनाओं के विस्तृत विवरण तैयार कर डीएम को सौंप दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए हैं।

पूरे बजट मिलने की संभावना

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नाबार्ड से पीडब्ल्यूडी को नौ सड़कों पर सुदृढ़ीकरण का काम मंजूर हुआ है। जिन पर नई सड़क की पर्त बिछेगी। वित्त व्यय समिति इसके लिए हरी झंडी दे चुका है। बस पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर की स्वीकृति होना शेष है। इसके अलावा मंत्री के दौरे से सड़कों के लिए फ्भ् करोड़ रुपए मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। जिससे नाबार्ड की सड़क निर्माण के लिए फाइल तैयार कर डीएम को सौंप दी गई है। इसके अलावा बड़ा बाईपास भी पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किए जाने की सिफारिश होगी। नेशनल हाईवे को यह मार्ग पीडब्ल्यूडी को सौंपना है। इसके लिए मंजूरी मिलनी शेष है। वहीं हाफिजगंज से सेंथल, फरीदपुर से बीसलपुर, नवाबगंज में दलेलनगर, नवाबगंज में बिजौरिया, अटामांडा से धौरा शाही, सेमीखेड़ा से वसुंधरन, कनमन से शरीफ नगर, आंवला बदायूं, एनएच ख्ब् से फतेहगंज मार्ग के सडकों की संवरने के प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।

यह रहेगा प्रोग्राम

पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव दोपहर करीब क्ख् बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। करीब क्.फ्0 बजे तक वह संबंधित विभाग के साथ मीटिंग होगी। पीडब्ल्यूडी एएक्सईएन संजीव भारद्वाज ने बताया कि इसके साथ ही कुछ नए प्रस्तावों और बजट के फेर में लटक रहे निर्माण कार्यो पर मुहर लगने की संभावना है। मंत्री की मीटिंग के तहत अधिकारी शहर की सड़कों की चमकने की उम्मीद जता रहे हैं। क्योंकि कई कार्य उनके इशारे भर से ही शुरू हो जाएंगें। मीटिंग के बाद वह आगे तय शेड्यूल के अनुसार रवाना होंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगा।