- डीएम से मिलने गया कब्जेदार वापस नहीं लौटा, बैरंग वापस आई टीम
BAREILLY:
पिछले करीब 15 वर्षो से सर्किट हाउस के पीडब्ल्यूडी आवास में रह रहे बाबू भगवान दास को जिद मंहगी पड़ गई, लेकिन बल प्रयोग के जरिए आवास खाली कराने पहुंची टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बता दें कि सर्किट हाउस के आवास संख्या 152ख्/क्फ् में कलेक्ट्रेट के पूर्व सहायक अमीन भगवान दास का परिवार करीब क्भ् वर्षो से रह रहा था। भगवान दास पर विभागीय फर्जीवाड़ा में दोषी पाए जाने पर साल भर पूर्व सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन के बावजूद भगवानदास ने अावास खाली नहीं किया।
नहीं खाली कर रहा कमरा
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संजीव भारद्वाज के मुताबिक भगवान दास ने कई वर्षो से किराया नहीं दिया। म् बार नोटिस देने पर भी आवास को कब्जामुक्त नहीं कर रहा था। ऐसे में प्रशासन से आवास कब्जामुक्त कराने की परमिशन के बाद कार्यवाही के लिए टीम भेजी। लेकिन उसने बताया कि क् मई को नोटिस मिली है। वहीं, उसकी मां बीमार हैं। इन परिस्थितियों में वह कब्जा नहीं छोड़ सकता। डीएम से मिलने का बहाना करके वह चला गया। जिस पर टीम ने काफी देर तक भगवानदास का इंतजार किया। लेकिन वह नहीं लौटा। जिससे इंतजार करके थक चुकी टीम ने खुला आवास छोड़कर वापस लौट आई।