- इस दवा के लिए रोजाना आने लगी 15 से ज्यादा क्वेरीज

- पहले महीनों में दो-चार लोग ही करते थे क्वेरीज

-15 साल से मार्केट में उपलब्ध है दवा, विवाद लाया सुर्खियों में

BAREILLY:

बॉलीवुड में विवाद को सक्सेस का फंडा माना जाता है, जिस फिल्म को लेकर जितना विवाद, उसको उतनी ही बड़ी सक्सेस। रामदेव की पंतजलि योग पीठ की दवा 'पुत्रजीवक' के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। संसद में इस दवा के नाम को लेकर हुए विवाद के बाद यकायक इसकी डिमांड व क्वेरीज बढ़ गई है। खास बात यह है कि यह दवा मार्केट में सालों से उपलब्ध है, लेकिन इस विवाद ने इसको ऐसा चर्चित कर दिया कि लोगों की जुबान पर यह नाम आ गया है।

विवाद ने बढ़ा दिया नाम

पिछले दिनों संसद में इस दवा के नाम को लेकर सांसद ने सवाल खड़ा किया था, जिसके बाद इस दवा के नाम को लेकर जमकर बवाल मच गया था। आलम यह था कि जिस दवा को चुनिंदा लोग भी शायद नहीं जानते थे, वह दिनभर में सुर्खियों में आ गई। लोग दवा के बारे में चर्चा करने लग गए, आयुर्वेदिक स्टोर पर यकायक इसकी क्वेरीज भी बढ़ गई।

क्भ् वर्षो से बिक रही है दवा

पंतजलि चिकित्सालय के डॉक्टर अतुल शर्मा बताते हैं कि 'पुत्रजीवक बीज' दवा की बिक्री शहर में करीब क्भ् वर्षो से हो रही है, लेकिन इसके खरीददार केवल नाममात्र के ही थे, लेकिन विवाद के बाद दवा को लेकर बहस छिड़ी तो इसकी क्वेरीज में बढ़ोत्तरी हो गई। पहले शॉप पर महीने भर में करीब दो या चार लोग ही दवा के बारे में क्वेरीज करते थे, लेकिन विवाद के तीन दिनों के भीतर ही करीब भ्0 से ज्यादा लोग क्वेरीज कर चुके हैं। टेलीफोन के जरिए भी लोग लगातार क्वेरीज करके दवा के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

मिथ है कि बेटा ही होगा

डॉ। अतुल शर्मा के अनुसार यह आयुर्वेद की दवा है। बेटा पैदा होगा ये मिथ है। विवाद के बाद इस तरह की बात की जा रही है, लेकिन वास्तविकता से इनका कोई सरोकार नहीं है। यह दवा केवल महिलाओं की अनफर्टीलिटी के लिए है। अन्य दवाओं की तरह ही इसके असर को लेकर किसी तरह का दावा करना ठीक नहीं है।