BAREILLY:
उर्स को लेकर नॉवेल्टी बस स्टेशन से बसें नहीं चलने से फ्राइडे को पैसेंजर्स काफी परेशान रहे। फ्रेंड्स, रिलेटिव या किसी काम के सिलसिले से पैसेंजर नॉवेल्टी बस स्टेशन की ओर सुबह से ही रुख करने लग
गए थे। जब लोग इस बात की जानकारी मिली की यहां से बसें नहीं चल रही है तो, लोगों को साधन के
लिए खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उर्स को देखते हुए नॉवेल्टी की सारी बसों का संचालन फ्राइडे
सेटेलाइट से चलायी गयी।
करीब फ् सौ बसें
नॉवेल्टी बस स्टेशन से रोडवेज की करीब फ्00 बसों का संचालन होता है। यहां से दिल्ली, आगरा, मथुरा और बदायूं सहित विभिन्न रूट्स पर बसों को संचालन होता है। लेकिन फ्राइडे को इन सभी रूटों के लिए बसों को सेटेलाइट से रवाना किया गया। फ्राइडे को सबसे अधिक दिक्कत दूर-दराज से बस पकड़ने के लिए आए लोगों को हुई। नॉवेल्टी से बसें न मिलने पर अपने सामानों को कैरी करते हुए लोगों को पैदल की सैटेलाइट बस पकड़ने के लिए जाना पड़ा। पैसेंजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए इंक्वॉयरी काउंटर खुला रहा। बीच-बीच में बसों के संबंध में एनाउंसमेंट भी किया जा रहा था।