BAREILLY: दिल्ली के दंगल का रिजल्ट जानने को लेकर ना केवल दिल्लीवासी ही बेचैन थे, बल्कि यह बेसब्री शहरवासियों में भी देखने को मिली। दरअसल इस बार दिल्ली विधान सभा का इलेक्शन जिस दिलचस्प स्थिति पर पहुंचा और रिजल्ट से पहले एग्जिटपोल ने जो क्लाइमेक्स रचा, उसका फाइनल जानने के लिए शहरवासियों की उत्सुकता चरम पर रही। पूरे शहर का माहौल मानो ऐसा था कि जैसे क्रिकेट का वर्ल्ड कप मैच चल रहा हो और फाइनल में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हो। शहर के हर प्रमुख चौराहे, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट संस्थानों में लोग इलेक्शन का लाइव रिजल्ट देखने के लिए ही बिजी थे। ये बेसब्री सुबह से लेकर दोपहर बाद तक देखने को मिली।
घरों में केवल टीवी का शोर ही गूंज रहा था
सुबह 8 बजे से इलेक्शन की काउंटिंग शुरू हुई। इस समय तक ना तो कोई सरकारी दफ्तर खुला था और ना ही व्यापारिक संस्थान। लेकिन जिस गली में गए वहां स्थित घरों से टीवी की तेज आवाजें सुनाई दे रही थीं। परिवार के अधिकांश लोग टीवी में डिफ्रेंट चैनल पर रुझान जानने में लगे थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा था, यह बेचैनी और बेसब्री घरों से निकल कर ऑफिस, व्यापारिक संस्थान, गली-चौराहों तक पहुंच गई। जिन दुकानों में टीवी लीगे थे वहां पर भी सभी कर्मचारियों की निगाहें टीवी पर ही थीं। यही नहीं वहां से गुजरने वाला हर आदमी भी रिजल्ट जानने के लिए इतना उत्सुक दिखा कि दुकान में घुस कर एक नजर टीवी पर डाले बिना नहीं रह सका। यही हाल उन सरकारी दफ्तरों में भी रहा, जहां पर टीवी मौजूद था।
पूरे दिन मोबाइल पर लेते रहे अपडेट
गली-मोहल्लों, चौराहों और स्कूल-कॉलेज कैंपस में तो हर कोई अपने मोबाइल पर ही अपडेट लेने में बिजी दिखा। इलेक्शन रिजल्ट के रुझानों की पल-पल की जानकारी खुद भी ली और दूसरों को भी देते रहे।
सोशल मीडिया कमेंट्स की बाढ़
जैसे-जैसे रिजल्ट साफ होता गया, सोशल मीडिया पर तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर समेत अन्य मैसेंजर सर्विसेज पर शहरवासी अपने कमेंट्स पोस्ट करते दिखाई दिए। जिसमें सबसे बड़ा तबका यूथ का रहा। एक्सपर्ट्स कमेंट के अलावा हार-जीत को लेकर खूब जोक्स शेयर किए गए। चाय की दुकानों, रेस्टोरेंट की बैठकी में, सड़कों पर केवल ऐसे जोक्स की ही चर्चा आम थी।