पब्लिक ही नहीं चाहती कि अतिक्रमण मुक्त हो शहर

रसूखदारों के खिलाफ अभियान चलाने से भी डरते हैं जिम्मेदार

<पब्लिक ही नहीं चाहती कि अतिक्रमण मुक्त हो शहर

रसूखदारों के खिलाफ अभियान चलाने से भी डरते हैं जिम्मेदार

BAREILLY:

BAREILLY: सिस्टमसिस्टमसिस्टम। व्यवस्थागत खामियों को लेकर अक्सर हम सिस्टम को ही कोसते रहते हैं। पर, अफसोस कि बात यह है कि कभी हम खुद की गिरेबां झांक कर नहीं देखते हैं कि सिस्टम की नाकामी के लिए खुद कितना दोषी हैं। यही वजह है कि जब कभी सिस्टम काम के लिए अपने कदम आगे बढ़ाता है तो हम ही सबसे बड़ा अड़ंगा बन कर खड़े हो जाते हैं। मंडे को कुछ ऐसा ही वाकया पेश भी हुआ, जब अतिक्रमण हटाने व क टिया कनेक्शन हटाने पहुंची नगर निगम व बिजली विभाग की टीम को पब्लिक के व्यवधान से दो-चार होना पड़ा।

टीम से ही करने लगे झगड़ा

श्यामगंज से लेकर बीसीबी गेट तक फोरलेन बनाने के लिए लंबे समय से अतिक्रमण हटाया जाना पेंडिंग हैं। अतिक्रमण के चलते लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं। मंडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बारादरी इंस्पेक्टर को नगर निगम की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। टीमें देखकर लोगों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। खुद ही आगे बढ़ाकर डाली गई टिनें व जनरेटर हटा लिए गए। कई घंटे तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन जैसे ही टीम नोवा हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर रखा जनरेटर हटाना शुरू किया तो हास्पिटल के कर्मचारियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। टीम ने दो जेनरेटर लोड कर लिये। उसके बाद पब्लिक ने कैंट विधायक के आवास के बाहर टायलेट न तोड़ने पर हंगामा किया। पब्लिक का कहना था कि विधायक होने की वजह से टायलेट नहीं तोड़ा जा रहा है। इस पर विधायक ने जल्द ही टायलेट तोड़ लेने का भरोसा टीम को दिया है। उसके बाद गिरीश हॉस्पिटल के बाहर भी जेनरेटर न हटाने पर पब्लिक ने हंगामा किया।

जनरेटर और टायलेट हटाने को लेकर पब्लिक ने हंगामा किया था। विधायक ने टायलेट तोड़ने का भरोसा दिया है। सभी को नोटिस देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद कासिम, एसएचओ बारादरी

ख्--------------भ्