बोर्ड एग्जाम के एक महीना पहले स्कूलों में कंडक्ट होने चाहिए साइकोलॉजिकल सेशन

16 फरवरी से उपलब्ध होगा हेल्पलाइन नंबर, नियमानुसार एक महीना पहले होना चाहिए था उपलब्ध

<बोर्ड एग्जाम के एक महीना पहले स्कूलों में कंडक्ट होने चाहिए साइकोलॉजिकल सेशन

क्म् फरवरी से उपलब्ध होगा हेल्पलाइन नंबर, नियमानुसार एक महीना पहले होना चाहिए था उपलब्ध

BAREILLY:

BAREILLY:

अच्छे मा‌र्क्स लाने के प्रेशर में एग्जाम फोबिया के शिकार स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करने में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पूरी तरह फेल है। दूसरे शब्दों में कहें तो मनोविज्ञान केंद्र खुद कंफ्यूज है, क्योंकि उसे यह मालूम ही नहीं है कि बोर्ड के एग्जाम कब से शुरू हो रहे हैं। फिर, स्टूडेंट्स क काउंसलिंग की बात करना ही बेमानी है।

मिलनी चाहिए विश्ोष सहायता

गाइडलाइंस के मुताबिक हर साल डिस्ट्रिक्ट वाइज चार सौ स्टूडेंट्स की काउंसलिंग किए जाने का प्रावधान है। बोर्ड एग्जाम से एक माह पहले स्टूडेंट्स को विशेष मनोवैज्ञानिक सहायता मिलनी चाहिए।

काउंसिलिंग में स्टूडेंट्स को विषय समझने में होने वाली दिक्कतों का मनोविज्ञानी पहलू समझते हुए उसे हल करने में मदद की जानी चाहिए। स्टूडेंट्स को मनोविज्ञान केन्द्र का मोबाइल नम्बर भी मुहैया कराया जाना चाहिए। अफसोस की बात है कि पूरे साल में सिर्फ क्ब् बच्चे ही इस टेस्ट के लिए केंद्र पहुंचे। इसकी बड़ी वजह स्टूडेंट्स में प्रचार-प्रसार न कराया जाना है, जिसका खमियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। एनसीआरटी की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा कंडक्ट कराना इस विभाग का दाि1यत्व है।

एक विद्यालय में स्पेशल काउंसलिंग सेशन

स्टूडेंट्स को साइकोलॉजिस्ट की विशेष सलाह के निर्देश दिये जाने के बावजूद केंद्र सुस्त है। निर्देशों का कितना पालन हो रहा है इस बात को इस तरह समझा जा सकता है कि अभी तक ये हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नही कराया गया है। जबकि इस मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की इकलौती मनोवैज्ञानिक गीता रानी ने सिर्फ नवोदय स्कूल में स्पेशल काउंसिलिंग सेशन लिया है, जो कि सीबीएसई द्वारा संचालित किया जाता है।

अग्रेंजी प्रवक्ता निभा रही हैं मनोवैज्ञानिक की जिम्मेदारी

मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में इस समय सिर्फ एक पद पर साइकोलॉजिस्ट तैनात हैं। जबकि तीन मनोवैज्ञानिकों के पद सृजित है। वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर पद का भार संभाल रही गीता रानी असल में डायट की अंग्रेजी प्रवक्ता हैं, जिन्हें एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है। बाकी के दो पद मंडलीय मनोवैज्ञानिक व असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट वर्षो से खाली पड़े हुए है।

एग्जाम से दो दिन पहले उपलब्ध होगा हेल्पलाइन नंबर

एग्जाम से एक महीने पहले उपलब्ध होने वाला हेल्पलाइन नंबर एग्जाम से दो दिन पहले जारी हो रहा है। साइकोलाजिस्ट गीता रानी परीक्षा शुरू होने से ख् दिन पहले छात्रों के लिए उपलब्ध कराने वाली हैं। इस लेटलतीफी पर इनका कहना है कि हमें परीक्षा के क्9 मार्च से शुरू होने की जानकारी नहीं थी, हर साल मार्च में यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू होते है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के आधार पर मनोविज्ञान शाला द्वारा बोर्ड परीक्षा के समय स्पेशल काउंसिलिंग सेशन कंडक्ट कराने के आदेश भेजे जाते है। जिसका बिल्कुल पालन नहीं हो रहा, हेल्पलाइन नंबर परीक्षा से एक महीना पहले ही उपलब्ध होना चाहिए।

- डा। हरिवीर सिंह, पूर्व वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर पद

हर साल मार्च में बोर्ड एग्जाम शुरू होते थे, उसी आधार पर एक महीना पहले हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया। मुझे यूपी बोर्ड परीक्षा क्9 फरवरी से शुरू होने की जानकारी नहीं थी। फिलहाल इस नंबर 9भ्ख्8फ्क्ख्ब्म्फ् पर स्टूडेंट्स मनोवैज्ञानिक सलाह ले सकते है।

- गीता रानी, वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर पद