बरेली(ब्यूरो)। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में थर्सडे को जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। व्यापारियों की समस्या सुनकर उन्होंंने संबंधित अधिकारियों को व्यापारियोौं की समस्याओं का नियम अनुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया। व्यापारी राजकुमार मेहरोत्रा ने बताया कि नगर निगम उनकी सूची उपलब्ध कराएं, जिन दुकानों के मूल आवंटित की मृत्यु हो चुकी है, तीसरी व चौथी पार्टी व्यापार कर रही है। उनके लाइसेंस का किस प्रकार नवीनीकरण हो रहा हैं। इस पर डीएम ने नगर निगम को जांचकर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही व्यापारियों ने श्रम विभाग द्वारा बाजारों में कैंप लगाकर नए रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण कराने की बात कही।
नवीरीकरण के निर्देश
इस पर डीएम ने श्रम विभाग को व्यापारियों से समन्वय कर नए रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिए कि व्यापारियों को जहां-जहां पर रोड साइड वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। व्यापारियों ने अवगत कराया कि ईंट पजाए पर जाम की समस्या ज्यादा रहती है, जिस पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि जो ट्रैफिक लटकें विपरीत दिशा में लगी थी, उनको सही करा दिया गया है, जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। डीएम ने कहा कि बहुत से व्यापारी अपनी दुकानों का सामान दुकान के बाहर रख लेते हैं, जिससे आवागमन व जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, इसमें प्रशासन का सहयोग करते हुए व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों का सामान बाहर न रखें। बैठक में एडीएम सिटी डॉ। आरडी पाण्डेय, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।