-पति ने आत्मदाह करने का किया प्रयास
-गायब बेटी के न मिलने से हैं परेशान
-पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का लगाया आरोप
BAREILLY: संडे को दोपहर करीब क्ख् बजे कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिसकर्मियों के सामने ही महिला रो-रोकर फर्श पर लेट गई तो पति ने शर्ट फाड़कर आत्मदाह की धमकी दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह रोका। दोनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है और पुलिस उसे बरामद करने की जगह आरोपियों से मिल गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों ने खुद ही अपनी बेटी को गायब किया है। एक हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज में घटना के दूसरे दिन लड़की अपने छोटे भाई के साथ जाते हुए दिख रही है।
पापुलर कार्ड के मालिक पर है आरोप
दंपति इज्जतनगर में रहता है। उनकी बेटी चौकी चौराहा स्थित पापुलर कार्ड के मालिक सतेंद्र मोहन सिंह के घर काम करती थी। दंपति का आरोप है कि फ् अप्रैल को उनकी बेटी सतेंद्र मोहन के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। जब उन्होंने इस बारे में सतेन्द्र से पूछा तो उन्हें धमकी दी गई। इस मामले में दोनों ने एसपी सिटी से शिकायत की थी, जिसके बाद क्0 अप्रैल को कोतवाली में सतेंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
सीसीटीवी फुटेज कहती है कुछ और
संडे को दंपति को कोतवाली में बुलाया और सीसीटीवी फुटेज दिखाई। यह फुटेज दंपति की दुकान के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लगे कैमरे की है। फुटेज में उनका का बेटा अपनी बहन के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। ये फुटेज चार अप्रैल की शाम म् बजे की है, जबकि दंपति का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण फ् अप्रैल को हुआ है। इससे पुलिस को संदेह है कि दंपति ने खुद ही अपनी बेटी को गायब कर ि1दया है।
किसी तरह पुलिस ने किया काबू
फुटेज देखने के बाद दंपति एसएचओ के कमरे से बाहर आ गए । अचानक महिला फर्श पर लेटकर रोने लगी। वह आरोप लगा रही थी कि पुलिस उसकी सुन नहीं रही है और पुलिस ने आरोपियों से पैसा ले लिया है। पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे कि इतने में उसके पति ने अपनी शर्ट फाड़ ली और आत्मदाह का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। बाद में एसपी सिटी के सामने दोनों को पेश किया गया। जब उनसे पूछा गया कि उनका बेटा सीसीटीवी फुटेज में बेटी के साथ दिख रहा है तो इस पर उन्होंने दूसरी बेटी के साथ होने की बात कही। पुलिस दूसरी बेटी से भी पूछताछ कर चुकी है जो 7 अप्रैल के बाद शहर में आई है।