Aonla : रेलवे स्टेशन पर मुम्बई के तत्काल टिकिट को लेने आये, युवकों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्हें टिकट नहीं मिल सका, बाद में मौके पर पहुँचे आरपीएफ प्रभारी रामऔतार मीना व उनकी टीम ने मामला शांत किया। आंवला रेलवे स्टेशन पर आरक्षण व टिकिट वितरण की एक ही विंडो होने के कारण इस तरह की परेशानी लगभग प्रत्येक दिन ही आती है। सैटरडे को बजीरगंज क्षेत्र का एक युवक मुम्बई के टिकिट लेने आया, उसने क्म् आरक्षण टिकिट प्राप्त करने हेतु चार फार्म प्रस्तुत किये, इस पर आरक्षण लिपिक ने उससे यह कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत चार फार्म नहीं किये जा सकते, इस पर युवक हंगामा करने लगा, इतनी ही देर में तत्काल आरक्षण हेतु सीटें फुल हो गई। आंवला रेलवे स्टेशन पर पिछले काफी समय से आरक्षण व टिकिट वितरण हेतु अलग-अलग विंडो करने की मांग की जा रही है, लेकिन एक ही कम्प्यूटर व प्रिंटर से दोनों कार्य निपटाने के कारण ये दिक्कते सामने आ रही हैं।