बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम में थर्सडे सुबह सैैंकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पार्षद व कार्यकर्ता नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर अतिक्रमण अभियान व शहर की अन्य समस्याओं को लेकर विरोध में प्रदर्शन करने लगे। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सपा नेताओं ने नगर आयुक्त को मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
कार्यालय के बाहर लेटे कार्यकर्ता
सपा के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि शहर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे, नगर आयुक्त ने मीटिंग में व्यस्त होने के कारण अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन लेने बाहर भेज दिया। जिन्हें हम लोगों ने ज्ञापन देने से मना कर दिया। इस दौरान सपाइयों ने घंटों सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड 49 के पार्षद गौरव सक्सेना फर्श पर लेटकर विरोध करने लगे। साथ ही अन्य कार्यकर्ता आस पास घेरा बनाकर फर्श पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। विरोध के दौरान निगम के सुरक्षाकर्मियों से भी सपा कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हो गई। वहीं धरने के दौरान पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर ही लेट गए। बाद में नगर आयुक्त ने पानी की व्यवस्था कराई।
जारी रहेगा विरोध
पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण अभियान से गरीबों की रोजी-रोटी छीनने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए थर्सडे को नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। नगर आयु्क्त को ज्ञापन सौंपा गया है, उन्होंने इस पर विचार करने की बात कही है। निगम में अगर सुनवाई नहीं होती है तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
करते रहें प्रयास
धरना दे रहे सपाईयों को शांत कराने व ज्ञापन देने के लिए निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार यादव,
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक भूपेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों को बाहर आना पड़ा। हालांकि सपाई नगर आयुक्त को बाहर आकर ज्ञापन लेेने की बात कहते रहे। सपा नेता से मुलाकात के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने ज्ञापन लेकर इस पर विचार करने की बात कहीं।
ये हैैं मुद्दे
सपा की ओर से अतिक्रमण, स्मार्ट सिटी की अव्यवस्थाएं, जलभराव, शुद्द पेयजल व पानी की सप्लाई, कान्हा उपवन में पशुओं की दुर्दशा, बंदरों का आतंक व वृक्षों का कटान जैसे मुद्दे को लेकर सपाईयों ने महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, महानगर उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, पार्षद रईस मियां अब्बासी, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना, पार्षद सलीम पटवारी, पार्षद अलीम खां, पार्षद बाबू आदि मौजूद रहे।
======================