-थर्सडे रात बिजली न मिलने पर भड़के लोग, खुद ही खोली सप्लाई

-विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, आंदोलन को चेताया

BAHERI : कस्बे में बेहिसाब कटौती हो रही है। लोगों को प्रॉपर बिजली नसीब नहीं हो रही है। इससे गुस्साए लोगों ने थर्सडे को बिजलीघर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने खुद कस्बे की बिजली चालू कर दी। आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बिजलीघर पर बिजली देख भड़के लोग

थर्सडे को दिन भर कस्बे की बिजली गुल रही। गर्मी से बेहाल लोगों का पारा चढ़ गया। रात में ही लोग बिजलीघर पहुंच गए। बिजलीघर पर बिजली देख लोग भड़क गए। इस बारे में पूछने पर पता चला कि, मुरादाबाद कंट्रोल ने सुबह पांच बजे से सप्लाई देने के आदेश दिए हैं। यह सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान उन्होंने खुद ही कस्बे की सप्लाई खोल दी। सूचना मिलते ही रिछा पॉवर हॉउस ने बिजली कट कर दी। काफी देर तक बिजलीघर पर हंगामे का माहौल बना रहा।

कंट्रोल से तीन दिन का नया शेड्यूल जारी किया गया है, उसके बाद जो आदेश आएगा उसी के अनुसार बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

अभिषेक कुमार, जेई बहेड़ी