दिल से जुबां पर आई दिल की बात

अपने अहसासों का पुलिंदा लिए साल भर साल मौके का इंतजार करने वालों के लिए संडे स्पेशल हो गया। प्रपोज डे जैसे खास दिन का संडे को पड़ना, लोंगों के लिए एक्साइटिंग रहा। न छुट्टी लेने का झंझट, न काम की टेंशन। इसीलिए सिटी के फेमस प्लेसेस पर जोड़ों की खास चहल-पहल देखने का मिली। गॉर्डन से लेकर, रेस्टोरेंट, मॉल्स और सिनेमा हॉल तक में कपल्स इस खास डे को अपने-अपने ढंग सेलिबे्रट किया। इसके साथ ही टेक्नोलवर जेनेरेशन ने अपनी फीलिग्स के इजहार के लिए सोशल साइट से लेकर मैजेंजर्स तक का सहारा लिया। कईयों ने तो अपने फेसबुक टाइम लाइन, ट्वीटर हैंडिल और व्हाट्स एप स्टेट्स पर अपनी फीलिंग्स को एक्स्पे्रस किया। प्यार को लेकर लोंगों की सिंसियेरिटी देखते ही बनी। इस दौरान मैरिड कपल्स में भी प्रपोज डे को लेकर क्रेज देखने को मिला।

। ।

रिश्तों को दें प्यार की मिठास

प्यार किसी भी रिश्ते का बेस है, मजबूत और लाइफ लांग रिलेशन के लिए जरूरी है इस प्यार का बना रहना। इसी प्यार की मिठास को हर दिन बढ़ाने के लिए जिंदगी में छोटे-छोटे लम्हों की खास अहमियत है। इस छोटी से बात को समझने और रिश्तों को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है 'चाकलेट डे'। वैलेंटाइन वीक का ये तीसरा दिन आपको समझता है कि जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियां रिश्तों को मिठास से भर जाती हैं। अगर आप अपने कैरियर या स्टडी के चलते इन छोटे-छोटे पलों को खो रहे हैं, तो आज ही इसे रियलाइज कीजिए। दीजिए आपके अपनों को एक चाकलेट और बनाइए छोटी खुशियों का बड़ा सेलिब्रेशन

बीस साल पहले किया था इजहार प्यार के अनमोल अहसासों को पिछले 20 साल से जी रहे नीलम और रमन मिश्रा के लिए इसकी खास अहमियत है। चार्टेड अकांउटेंट की पढ़ाई के दौरान हुई फ्रेंड्सशिप कब प्यार में तबदील हो गई पता ही नही चला। ऐसा कहते हुए नीलम पुराने दिनों के पहुंच गई। इसके साथ ही ये बताती है कि प्यार करने से भी ज्यादा कठिन है उस प्यार को निभाना। हमारे बीच की अंडरस्टैडिंग ने इस रिश्ते को हर चुनौती से लड़ने में हेल्प की। चाहें वो हमारी शादी के दौरान पेरेंट्स को मनाने की बात हो, या फिर कोई और मुश्किल घड़ी। सीए रमन वैलेंटाइन वीक के नाम से एक्साइटेड होकर बताते है कि जब मैंने नीलम को अपनी फीलिंग्स बताई थी, उस दौर में वैलेंटाइन वीक को लेकर यूथ में कोई खास क्रेज नही होता था। मैंने अपनी वाइफ को 2 फरवरी को प्रपोज किया था, और उसके कुछ दिन बाद ही वैलेंटाइन वीक होने से हमने सभी दिनों को बड़ी अच्छी तरह सेलिब्रेट किया। अब बच्चे भी बड़े हो चुके हैं, लेकिन हम आज भी इस वीक को अपनी तरह से सेलिब्रेट करते है। रिश्तों में प्यार बहुत जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे की इज्जत करें।

मेरे लिए रिश्तों में स्वीटनेस बनी रहना बहुत जरूरी है, जब भी मेरे कोई अपना नाराज होता है तो मै उसके उसके फेवरेट सांग पर डांस करके उसे मना लेती हूं।

- दीक्षा, विहारीपुर

रिश्तों में प्यार जरूरी है, मुझे तो ये बिल्कुल चाकलेट के जैसा लगता है स्वीट, स्मूद एंड एनर्जेटिक। इसे बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें और एक दूसरे की सोच को अहमियत दें।

- विराट, प्रेमनगर

व्हाट विल वी द नेक्स्ट

छोटी-छोटी खुशियों को सेलीबे्रट करने का दौर चाकलेट डे के साथरू ुरू हो रहा है, इसी दौर के अगले दिन 'टेडी डे' पर अपने प्यार को दीजिए एक प्यारा सा टेडी। कई बार बचकानी हरकतें, जिंदगी भर की खुशियां दे जाती है